संगीतमय आयोजन के साथ दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शौकिया गायको की संस्था कराओके क्लब द्वारा संगीतमय आयोजन के साथ दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्था प्रमुख अजय सोलंकी गुरूजी एवं सुनील मालवीय ने बताया कि हर माह विशेष थीम पर सांगीतिक कार्यक्रम रखा जाता है, जिसमे ऐसे नए-नए कलाकारों को भी मौका दिया जाता है। जिन्हें कभी मंच नही मिलता या गाने का अवसर नही मिलता। उक्त कार्यक्रम हर माह शानदार स्थानीय होटल अविरत इन मे आयोजित होते है। इस बार विशेष थीम गजल, कव्वाली एवं लोकगीत थी। जिसमे एक से बढक़र एक प्रस्तुति शानदार एवम सुरीले तरीके से दी गई। जिसमे प्रमुख रूप से अजय सोलंकी गुरुजी, सुनील मालवीय, पत्रकार खुमान सिंह बैस,अजय सोलंकी अर्थ, पंकज नामदेव, जैनेन्द्र सिंह पँवार, विजय बहादुर सिंह राठौर, विवेक धवले, सुरेंद्र पांडे, शक्तिसिंह ठाकुर, नवीन पुरोहित,अंकित जोशी, प्रवीण राज सहगल, प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, रवि राठौर, महेश पँवार, मुकेश मालवीय, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, दीप्ति निगम, प्रीति चौधरी, पूजा साहू, डॉ. शेफालिका कार्णिक आदि ने एक से बढक़र एक लगभग 46 गीतों की प्रस्तुतियां दी गई, जिसमे प्रमुख रूप से पूजा साहू की लोकगीत पर आधारित गीत मोरनी बागां में बोले आधी रात में, ओर डॉ. शेफालिका कार्णिक की इन आँखों की मस्ती के, रही। कार्यक्रम में श्रोता के रूप में अशोक श्रीवास्तव, राहुल साहू, रीना मालवीय, कविता पांडे, खुशी श्रीवास्तव, इंदौर से गौरव मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर से पधारे दवा व्यवसायी मुकेश मालवीय ने माँ सरस्वती की छवि पर माल्यर्पण कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया। दीप्ति निगम ने माँ सरस्वती की वंदना से किया। संचालन अजय सोलंकी गुरुजी ने किया एवं आभार रीना मालवीय एवम पूजा साहू ने माना।