4 सितंबर को हल्ला बोल रैली की तैयारियो को लेकर विधायक कार्यालय पर हुई बैठक
विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुचने की अपील की
4 सितंबर को हल्ला बोल रैली की तैयारियो को लेकर विधायक कार्यालय पर हुई बैठक
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
किशनगढ़बास 4 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बाईपास स्थित विधायक कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया सहायक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को बढ़ती महंगाई को लेकर हल्ला बोल रैली का आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इसी रैली की तैयारियों को लेकर विधायक कार्यालय पर विधायक दीपचन्द खैरिया विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र चौहान व प्रधान बद्री प्रसाद सुमन की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुचने की अपील की। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारिया सौपी गयी। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश डाटा प्रदेश श्रमिक संगठन में सदस्य धीरू भाई सरपँच संजीव कुमार सरपचं दिलबाग सिंह फूल सिंह चौधरी जेकम खान मोहनलाल गफ्फार खान अब्बास खान राजेश कुमार पार्षद नितिन यादव नवीन खैरिया सुनील सांवरिया बाबूलाल सैनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेंद्र सिंघल ने किया।