शीलगांव कलां में हुवा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शीलगांव मे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें टोटल 52 टीमों ने भाग लिया

शीलगांव कलां में हुवा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

मुंडावर उपखंड के गांव शीलगांव कलां में हुवा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।ग्राम पंचायत शीलगांव में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शीलगांव मे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें टोटल 52 टीमों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व पी ओ अशोक शर्मा प्रिंसिपल शीलगांव एच एम राजवीर यादव जाट भगोला शारीरिक शिक्षक चंदगीराम राजू पंच शशि कुमार अनिल बजाज मातादीन चौधरी द्वारा सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया। व अध्यक्षता अशोक शर्मा मुख्य अतिथि एन डी एस मास्टर मातादीन चौधरी मंच संचालन शशि कुमार द्वारा किया गया। व सारिरिक शिक्षक चंदगीराम द्वारा बच्चों से प्रेड कर मुख्य अतिथि अध्यक्ष महोदय व झंडे को सलामी दिलाई गई। मुख्य अतिथि मातादीन चौधरी ने बच्चों को खेल खेल की भावना से खेलें खेल को कभी छोटे या बड़े ना समझे खेल खेल होता है चाहे वह छोटा हो या बड़ा प्रतिभा कभी भी उभर सकती है प्रतिभा को दबाना नहीं चाहिए और हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए एक ना एक दिन कामयाबी अवश्य कदम चूमेगी के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय स्टाफ व ग्राम वासियों द्वारा मुख्य अतिथि व शारीरिक शिक्षक चंदगी राम को स्वागत स्वरुप साफा बनाया गया। जिसमे बच्चो ने कबड्डी खो खो क्रिकेट बालीबॉल आदि खेलो को खेला। जिसमे कबड्डी में जाट भगोला के टीम विजय हुई। प्रतियोगिता का स्कूल स्टाफ समस्त ग्रामवासी बाहर के आये दर्शक व बच्चों के घर आये परीवारजनों द्वारा भरपूर सहयोग किया व प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया ।