रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की टीम मोहाली पंजाब के लिए रवाना।
रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की टीम मोहाली पंजाब के लिए रवाना।
रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की टीम मोहाली पंजाब के लिए रवाना।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मध्य प्रदेश प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री पवन यादव ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर 2022 तक मोहाली पंजाब में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें मध्य प्रदेश की टीम मै हिमांशु शर्मा, रूपम झारे,वरुण कुशवाह, पंखुड़ी राठौड़, अंशु शर्मा, जसवंत इंदानिया, रितेश राठौड़, तनिष्क गोड़ावत, मानवी बैरागी, सोनम प्रजापति, जीत मीना, सक्षम सिकरवार, जतिन लौट, मानित मस्कुले ,अंशुमान, अक्ष दुबे आदि भाग लेंगे। इंडिया कॉर्डिनेटर संदीप जाधव, मुख्य कोच शैलेंद्र चंद्रवंशी, रश्मि ठाकुर होंगे। इस हेतु मध्य प्रदेश स्केट्स खो सचिव एवं स्केटिंग कोच पावन पाटिल, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सूरज वामनीय, साक्षी चौहान, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, युवराज सिंह, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह महर, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, आलोक सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।