राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे पंजाब के मोहाली में रोलर बास्केटबॉल में देवास की बेटी मानवी बैरागी ने जीता गोल्ड मेडल
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता पंजाब के मोहाली में आयोजित हुई
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे पंजाब के मोहाली में रोलर बास्केटबॉल में देवास की बेटी मानवी बैरागी ने जीता गोल्ड मेडल
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । आज के समय में बिटिया नाम रोशन कर रही है। किसी भी क्षेत्र में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन देकर वह माता-पिता और गुरुजनों को गौरवान्वित भी कर रही है। मानवी बैरागी ने अपना पहला गोल्ड मेडल लाकर इस कड़ी में अपना नाम दर्ज करवाया है। शहर से बाहर सेंड थामस स्कूल क्षिप्रा में पढ़ने वाली छात्रा मानवी बैरागी ने रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। सोनम ने यह प्रतियोगिता पंजाब के मोहाली में जीती । यह प्रतियोगित राष्ट्रीय स्तर पर अंडर इलेवन के छात्रों के लिये थी। जिसमें सोनम ने 10 प्रतियोगियों को परास्त कर रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता जीती है। सोनम के पिता पेशे से मकान बनाने की ठेकेदारी का कार्य करते हैं। जानकारी देते हुए कोच पवन पाटिल ने बताया कि पिछली बार मानवी बैरागी ने इन्दौर में राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था लेकिन इस बार मानवी बैरागी की मेहनत रंग लाई और राष्ट्रीय स्तर पर उसने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 अमोना की धार्मिक संस्था संस्था श्री राधे ग्रुप में मानवीय बैरागी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां प्रेषित की