मध्यप्रदेश की जूनियर टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा रवाना

मध्यप्रदेश की जूनियर टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा रवाना

मध्यप्रदेश की जूनियर टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा रवाना
मध्यप्रदेश की जूनियर टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा रवाना
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। 24 से 27 दिसंबर तक एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में इंडियन पेंच क सिलेट फेडरेशन के सानिध्य में हरियाणा पेंचक सिलेट एसोसिएशन द्वारा प्रीटीन, सब जूनियर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। मध्यप्रदेश पेंच क सिलेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 49 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रैफरी पूजा खाटवा, भूमिका जैन और रोहित श्रीवास निर्णायक टीम में शामिल होंगे। टीम कोच बालक वर्ग में हितेंद्र दांडे, बालिका वर्ग में रितिका कुशवाह एवं मैनेजर राहुल सर, गुड्डू कनोजिया होंगे। उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बालिका वर्ग से दिशा रेड्डी, रौनक चौहान, हर्षिल पटेरिया, जागृति योगी, स्नेहा बैस, महिमा पटेल, निहारिका पवार, वैष्णवी सूर्यवंशी, निवेदिता सेजवार, रिया खरे, रिद्धिमा दांडे, निहारिका दांडे, वैष्णवी कुशवाहा, भूमिका सिंह, प्रज्ञा सिंह, छाया शिवहरे, संगीता राठौड़, अलशिफा खान, लक्ष्मी देवड़ा, वंशिका पाल, स्वेता कुमारी, मानसी वर्मा, रानी पंथी, जागृति कुशवाह, निकिता मानवानी, निशिता मनवानी एवं बालक वर्ग से आर्य शिवस्वामी, कृष अन्नामलाई, जीत वाधेर, अंशु पटेल, आयुष पटेल, यश चौहान, नमन पंचोली, अमर कुशवाहा, हर्ष जायसवाल, प्रांजल बुडानिया, जैद राईन, मनु भार्गव, शोर्य जीत सिंह चौहान, प्रत्यक्ष कुशवाहा, तुषार तिवारी, अमित रजक, प्रवीर सोलंकी, सर्वज्ञा अग्रवाल, समर्थ चौरे, कृष रोनावल, गौरव शर्मा,वंश गुप्ता, मोहित देशमुख आदि हरियाणा के लिए रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व सभी खिलाड़ी एवं कोच का संस्था के पदाधकारियों, पालक, सीनियर कोच एवं ऑफिशियल खिलाडियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं शुभकामनाए दी।