केकड़ी जिला बनाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन होगा अशोक पारीक
केकड़ी जिला बनाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन होगा=अशोक पारीक
दीपाँकुर चौहान बघेरा |केकड़ी जिला बनाओं टोल हटाओं अभियान तहत आज स्वामी विवेकानंद जयति के अवसर पर केकड़ी को जिला बनाओ टोल मुक्त बनाई अभियान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया जी आगामी विधान सभा सत्र के दौरान केकड़ी को जिला नही बनाया तो एक बड़े स्तर पर आंदोलन शुरु करेंगे और उन्होंने बताया की जयपुर के अहिंसा सर्किल पर आमरण अनशन शुरू करेंगे । उनके अनुसार केकड़ी को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से हो रही है इसको देखते हुए अभियान्नके अध्यक्ष अशोक पारीक ने एक जबरदस्त हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसकी शुआत उन्होंने पिछले दिनों केकड़ी से की थी इसको लेकर कल बढ़वार को बघेरा में भी लोगो से संपर्क किया जिसमे लोगो ने बड़चड़ कर भाग लिया था।
अभियान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने लोगो से इस अभियान से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की है।
इनका कहना है की केकड़ी जिला बनाए जाने से वंचित रहता है और अन्य स्थल जिला बनते है तो आम जनता के साथ मिलकर सरकार की चूले हिला देंगे।