अपनी दबंगई से ग्राम्य विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले गिरदावर के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्यवाही के लिए कलक्टर को दिया ज्ञापन
अपनी दबंगई से ग्राम्य विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले गिरदावर के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्यवाही के लिए कलक्टर को दिया ज्ञापन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर।गलियाकोट पंचायत समिति के गाँव भेमई में सरकार की और से स्वीकृत एक सी सी सड़क निर्माण में दबंगई दिखाते हुए सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे राजस्व विभाग के एक गिरदावर के खिलाफ भेमई गाँव के ग्रामीणों के एक दल ने जिला कलक्टर डूंगरपुर को एक ज्ञापन देकर ग्राम विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे गिरदावर मोहन लाल बारिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मोहनलाल बारिया जो कि एक सरकारी कर्मचारी है जो राजस्व विभाग में गिरदावर के पद पर गामडी अहाड़ा सर्कल में पदस्थ है।अपने पद का गुरुर दिखाते हुए गाँव मे बन रही सी सी सड़क को लेकर लोगो को गाली गलौच और अन्य जगह सड़क बनाने का दबाव पंचायत पर बना रहा है।जिस जगह पर गिरदावर मोहनलाल बारिया सड़क बनाने की बात करता है वह ज़मीन वन-विभाग की है जिसको लेकर वहाँ पर नियमों के विरुद्ध जाते हुए सड़क बनना नामुमकिन है।ग्रामीणों ने गिरदावर मोहनलाल बारिया द्वारा सड़क निर्माण में उत्पन्न की जा रही को लेकर राजकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मोहनलाल बारिया के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।