स्केटिंग खिलाड़ियों ने देवास का नाम रोशन किया और ग्लोबल जीनियस अवार्ड (वर्ल्ड रिकार्ड) हिस्सा लेकर बनाया रिकॉर्ड जीते मेडल और प्रमाण पत्र
स्केटिंग खिलाड़ियों ने देवास का नाम रोशन किया और ग्लोबल जीनियस अवार्ड (वर्ल्ड रिकार्ड) हिस्सा लेकर बनाया रिकॉर्ड जीते मेडल और प्रमाण पत्र
स्केटिंग खिलाड़ियों ने देवास का नाम रोशन किया और ग्लोबल जीनियस अवार्ड (वर्ल्ड रिकार्ड) हिस्सा लेकर बनाया रिकॉर्ड जीते मेडल और प्रमाण पत्र
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सैंडी स्केटिंग अकैडमी तुकोजी राव पवार स्पोर्ट्स पार्क के खिलाड़ियों ने गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड (वर्ल्ड रिकार्ड) भाग लेते हुए अपना नाम दर्ज कराया इस रिकॉर्ड में देवास के 25 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में हिस्सा लिया मशाल और टॉर्च लेकर 1 घंटे तक स्केटिंग चलाई इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया एवम मेडल और प्रमाण पत्र से उत्कृष्ट विद्यालय में सम्मानित किया गया स्केटिंग खिलाड़ी अथर्व शर्मा, नैंसी मालवीया, मानवी बैरागी इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चोकसे सचिव पेंचक सिलाट मध्य प्रदेश अभय श्रीवास,सैंडी अकादमी के संचालक संदीप जाधव रोलर बास्केटबॉल सेक्रेटरी पवन यादव स्केट्स खो सेक्रेटरी एवं कोच पावन पाटिल, कोच शैलेंद्र चंद्रवंशी, खुशबू पाटिल, किरण राव, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, सूरज वामनिया, धर्मेंद्र सोलंकी विशाल सिंग, प्रियांशी कदम रश्मि ठाकुर, रैना कौशल हर्षिता कौशल, साक्षी चौहान, सुमित शर्मा, निखिल सिंग मैहर उदय भावसार शुभकामनाएं और बधाइयां दी