खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित
खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला देवास के नेतृत्व में प्रतिभावों को तलाशने के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला देवास के नेतृत्व में प्रतिभावों को तलाशने के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिन्द फौज के कमांडर CSM जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि खेल अधिकारी रिना चौहान एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पुरा करने में हिन्द फौज के सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई। हिन्द फौज के सैनिको ने सभी बच्चों का फिज़िकल लिया। जिसमें पुशप सेट अप रनिंग और भी टेस्ट लिए। सैनिको ने रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की। भीड को काबू करने के लिए पुरे दिन एक सैनिक के भाती अपने कर कर्तव्य का पालन करते हुये सैनिक तेनात रहे। सीनियर सैनिक राहुल राणावत, विश्वजीत इमरत, रविंद्र सेंधव, रूपाली, मनीष पाटीदार, मोनिका, विशाल, रितेश, आशीष, लखन, कुलदीप, तनु, गब्बर, आयुष, पूनम, सविता, दीपिका मालवीय, संतोष बगाना, रितिक जमलिया, आदित्य शुक्ला, बंटी राजपाल, सनी सिंह, अमन जाट उपस्थित थे।