बगड़ तिरिया पर हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक बना महासंग्राम
एक विशेष समुदाय गांव की टीम ने दूसरी टीम के साथ मारपीट कर दी जिसमें करीब एक दर्जन खिलाड़ी घायल हो गए जिन्हें रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया
बगड़ तिरिया पर हो रहे ग्रामीण ओलिंपिक बना महासंग्राम
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजस्थान सरकार द्वारा कराया जाए ओलंपिक खेलों में रामगढ़ उपखंड के बगड़ राजपूत गांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महासंग्राम हो गया। जहां प्रशासन की मौजूदगी में एक विशेष समुदाय गांव की टीम ने दूसरी टीम के साथ मारपीट कर दी जिसमें करीब एक दर्जन खिलाड़ी घायल हो गए। जिन्हें रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली लेकिन सबसे गंभीर बात यह रही कि इस खेल आयोजन के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी और तहसीलदार थे जो झगड़े के वक्त मौजूद नहीं थे जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। बगड़ तिराया पर नंगली बंजीरका और खालसा नगर टीम के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का मैच चल रहा था नंगला बंजीरका की टीम लगातार मैच हार रही थी लेकिन रेफरी उन्हें आउट नहीं दे रहे थे जिसका विरोध खालसा नगर की टीम ने किया तो झगड़ा शुरू हो गया और हालात यहां तक पहुंचे की लाठी डंडा चल गए और करीब एक दर्जन खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद घायल खिलाड़ियों के समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए वहां फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है लेकिन माहौल अभी शांतिपूर्ण नहीं कहा जा सकता। रामगढ़ के तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम ने बताया कि नंगला बंजीरका और खालसा नगर टीम में झगड़ा होने की समाचार मिले थे। मौके पर पहुंचे तो खालसा नगर टीम के खिलाड़ियों के चोटे आई हुई थी जिन्हें अलवर रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंगला बंजीरका गांव की टीम ने खालसा नगर की टीम के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की है उन्होंने कहा कि आगे से विशेष ध्यान रखा जाएगा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने उद्योग नगर थाना पुलिस को भी निर्देशित किया है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। खिलौरा गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण यादव ने बताया कि खेल हारने पर नंगला बनजिका की टीम ने खालसा नगर की टीम पर हमला किया और यह मैच पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा था लेकिन पक्षपात होने पर जब इसका विरोध होने लगा तो नंगला बंजीरका गांव के टीम व उनके समर्थकों ने खालसा नगर की टीम पर हमला बोल दिया इसमें करीब एक दर्जन खिलाड़ियों के चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।उन्होंने आरोप लगाया कि खेल आयोजन कमेटी के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी और तहसीलदार होते हैं लेकिन दोनों ही अधिकारी वहां नदारद थे। इधर खालसा नगर टीम के खिलाड़ी ने बताया कि हमारी टीम ने सामने वाली टीम को 45 सेकंड में आउट कर दिया था लेकिन रेफरी उन्हें जिताने का प्रयास करते रहे और उनके खिलाड़ियों को आउट नहीं दे रहे थे उन्होंने आरोप लगाया कि जब झगड़े के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ही हम को धमकाने लगे कि तुम यहां हिंदू मुसलमान क्यों करने आए हो हालात यह था कि नंगला बंजीर का टीम के खिलाड़ियों व उनके समर्थकों का पक्ष पुलिस ले रही थी।