बरगंवा में 7 दिवसीय टेनिसबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन क्योटर की टीम ने जीता फाइनल

बरगंवा में 7 दिवसीय टेनिसबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन क्योटर की टीम ने जीता फाइनल
बरगंवा में 7 दिवसीय टेनिसबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन क्योटर की टीम ने जीता फाइनल

अदम्य खेल अकादमी बरगवाँ के द्वारा ग्राम बरगवाँ मे 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीमियम लीग सीजन 6 का 22 दिसंबर को समापन किया गया।

यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के उददेश्य से आयोजित किया गया था।

प्रतियोगिता मे सिर्फ ग्रामीण टीम व खिलाडियों को ही मौका दिया गया था। 

जिसमे निर्णायक मुकाबला बेलियाबडी बनाम क्योटार के मध्य खेला गया जिसमे बेलियाबडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओव्हरो मे 109 रनो का लक्ष्य दिया गया। 

वही क्योटार टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9वे ओव्हर मे ही जीत जीत दर्ज की व बेलियाबडी टीम व मनटोलिया टीम को संयुक्त रूप से उपविजेता का पुरुश्कार दिया गया।

कार्यक्रम मे अथितियों के रूप मे राजकमल तिवारी जी, मदन त्रिपाठी जी,रामजी रिन्कू मिश्रा,हनुमान गर्ग जी,बाबा अभ्यानन्द जी,रवि प्रकाश तिवारी जी,जितेन्द्र भट्ट जी,धर्मेंद्र वर्मा जी,सुदर्शन रैकवार जी,सरपंच संघ कोतमा के सम्मानीय समस्त सरपंच गण,डब्बु सिंह जी,के॰के॰ सोनी जी,राजीव गर्ग जी,सूरज पांडेय जी,सन्तोष मिश्रा जी,गौरव मिश्रा जी,शिव पांडेय जी,शारदा द्विवेदी जी,बरगवाँ सरपंच मोहन पाव जी,कुन्दन विश्वकरमा जी,भागवत चौधरी जी,अदम्य खेल अकादमी शहडोल के अध्यक्ष भीमसेन यादव जी,सुरेश द्विवेदी जी सहित अदम्य खेल अकादमी शहडोल व बरगवाँ के समस्त पदाधिकारीगण खिलाडी व आमजन मानस उपास्थित थे।   

कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रयोजक की भुमिका मे क्षेत्रीय युवा विकास समिति,प्रयास जनकल्याण फाउंडेशन,क्रीडा भारती अनूपपुर का विषेश योगदान था।