अच्युतानन्द व्यायामशाला में शेड निर्माण होगा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं विधायक श्री जैन ने भूमि पूजन किया
Ktg samachar.ujjain. (m.p)
उज्जैन 24 जुलाई। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, श्री सोनू गेहलोत आदि ने आज शनिवार 24 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पटनी बाजार के समीप भागसीपुरा में स्थित अच्युतानन्द व्यायामशाला के शेड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। शेड के निर्माण के लिये कर्नाटक प्रान्त के राज्यपाल एवं पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के द्वारा 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी। इसी तारतम्य में आज अतिथियों के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। अच्युतानन्द व्यायामशाला में शीघ्र ही शेड का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में विभिन्न खेलों का वातावरण बन रहा है। खेलों के लिये खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर सबको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि अच्युतानन्द व्यायामशाला में शेड निर्माण के लिये पूर्व में केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यपाल श्री थावरचन्द गेहलोत ने 50 लाख रुपये स्वीकृत किये थे, वे साधुवाद के पात्र हैं। उज्जैन की पहचान मलखंब के लिये है। उन्होंने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरूओं को प्रणाम करते हुए सबको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शेड निर्माण के कार्य के लिये सबको हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।