सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 02 चिकित्सक एवं 03 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 02 चिकित्सक एवं 03 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिले में 23 दिसम्बर को आयुष्मान महाअभियान में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमानिया, पानीगांव, बावड़ीखेड़ा, कांटाफोड और बाइजगवाड़़ा का औचक निरीक्षण सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी कुसमनिया में चिकित्सक डॉ. राशिद अहमद अनुपस्थित पाये गये। इनका एक माह का वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संस्था में प्रसूता महिला और उनके परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
पीएचसी बावड़ीखेड़ा निरीक्षण के दौरान नर्सिंग ऑफिसर कल्पना भागौरा ड्यूटी पर मिली प्रसव केंद्र होने के पश्चात भी नियमित प्रसव नही कराने, हेडक्वार्टर पर नही रहने और रिकॉर्ड अपडेट नंही करने लेबर रूम की व्यवस्थित नही पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
पीएचसी पानीगांव में निरीक्षण के दौरान एएनएम उर्मिला वर्मा द्वारा पीएचसी में टीकाकरण कार्य, गर्भवती महिलाओं की जांच और रिकॉर्ड अपडेट नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर फील्ड में टीकाकरण नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। सुपरवाइजर ईश्वर पटेल द्वारा टीकाकरण और एवीडी की नियमित मॉनिटरिंग नही करने पर एक वेतनवृद्धि रोकने कारण बताओ नोटिस जारी किया। दवाईया और उपकरण सहित अन्य रिकॉड देखा फार्मासिस्ट को रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए।
पीएचसी काटाफोड़ का निरीक्षण किया डॉ शैलेंद्र नर्सिंग ऑफिसर शीला सोलंकी सहित अन्य स्टॉफ ड्यूटी पर मिले संपूर्ण कायाकल्प कार्य को देखा संस्था में साफ सफाई और लेबर रूम में प्रोटोकाल अनुसार व्यवस्था, रिकॉर्ड अपडेट नही होने तथा डॉ शैलेंद्र द्वारा प्रायवेट डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच लिखने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्रीति दुबे अनुपस्थिति मिली इनको भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। लोहारदा में चिकित्सक ड्यूटी पर पाए गए। पीएचसी बाईजगवाड़ा में निरीक्षण के दौरान सभी स्टॉफ ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए, वेटिंग रूम बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य गतिविधियां कार्यक्रमों, अस्पताल में आने वाले मरीजो की जॉच व उपचार की व्यवस्था की