प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए बनी वरदान
05 लाख 24 हजार 783 रुपए का फसल बीमा की राशि पाकर कृषक श्री बाबू पटेल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कृषक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से दे रहे हैं धन्यवाद।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए बनी वरदान
05 लाख 24 हजार 783 रुपए का फसल बीमा की राशि पाकर कृषक श्री बाबू पटेल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कृषक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से दे रहे हैं धन्यवाद।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति की भरपाई करने तथा संकट में घड़ी में किसानों के लिए मददगार बनी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की हैं, ताकि किसानों की आमदनी को दुगना किया जा सके और उनका जीवन खुशहाल व समृद्ध हों। प्राकृतिक आपदा में फसल नष्ट होने पर राहत राशि से किसानों की भरपाई नहीं हो पाती थी। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खेती किसानी में जोखिम को कम करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु किसानों के लिए वरदान बन गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देवास जिले कृषक श्री बाबू पटेल पिता श्री याकूब पटेल को 05 लाख 24 हजार 783 रुपए का बीमा दावा राशि का भुगतान प्राप्त हुआ। उन्हें गत 12 फरवरी 2022 को देवास में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के वितरण कार्यक्रम में फसल बीमा दावा भुगतान के प्रमाण पत्र वितरण में जब उक्त राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया तो उनके चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम में 05 लाख 24 हजार 783 रुपए की दावा राशि का स्वीकृति पत्र पाकर कृषक श्री बाबू पटेल गदगद हो गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कृषक श्री बाबू पटेल का कहना है कि उन्होंने पिछली रबी एवं खरीफ के सीजन में फसलें बोई थी। फसलें पूरी तरह से खराब हो गई थी। फसल खराब होने से उनकी लागत भी नहीं निकली। इसके चलते उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। उन्हें अगर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता तो उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाती तथा उन्हें कर्ज से भी जुझना पड़ सकता था।
कृषक का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ मिलने से उनकी डूबती नैया तैरने लग गई। योजना का लाभ मिलने पर वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का हृदय से आभार मानकर कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान हितैषी हैं। उन्हीं की बदौलत कृषि अब लाभ का धंधा बन रही है।