विद्युत विभाग की लाइन से कभी भी छात्र छात्राओं को आघात हो सकता है
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभी तक शिकायत पर कोई नहीं किया अमल
विद्युत विभाग की लाइन से कभी भी छात्र छात्राओं को आघात हो सकता है
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
सरकारी एकलव्य मोडल आवासीय स्कूल पाटन भवन के समीप से व स्कूल परिसर से 11 Kv लाइन नही हटाई जा रही है कभी भी कुछ भी गम्भीर हादसा हो सकता है विधार्थियो के साथ प्रधानाचार्य ने मिडिया को बताया है कि स्कूल स्तर से स्थानीय विधायक रैणी एसडीएम जिला परिषद अलवर उदयपुर कमीश्नर को भी इस सम्बन्ध मे कई बार लिखित मे देकर अवगत कराया जा चुका है
अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के ग्राम पंचायत पाटन मुख्यालय पर स्थित एकलव्य मोडल रेजिडेन्सियल स्कूल पाटन भवन के बिल्कुल ही करीब होकर स्कूल परिसर के बीच मे होकर 11Kv लाइन गुजर रही है और इसके लिए सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारियो को अब से पहले भी कई बार अवगत करा दिए है।
यह आवासीय स्कूल कक्षा6 से 12 तक संचालित है और यह अनुसूचित जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जिला परिषद अलवर की देखरेख मे चला रखा है इसमे अनुसूचित जन जाति वर्ग के गरीब बीपीएल, विधवाओ के बच्चे अध्ययनरत है जो कि होस्टल सुविधा होने से हमेशा स्कूल परिसर मे ही रहते है ऐसे मे स्कूल परिसर के बीच मे से 11Kv लाइन गुजरना भी एक हमेशा खतरा से खाली नही है।
इस सम्बन्ध मे मिडियाकर्मी महेश चन्द मीना ने सम्बन्धित प्रधानाचार्य सुआ लाल मीना से जानकारी ली तो उन्होने मिडियाकर्मी मीना को बताया कि मुझे अभी यहा आये छ माह हुए है लेकिन मैने बच्चो तथा स्टाफ के हित को ध्यान मे रखते हुए लिखित मे स्थानीय विधायक जोहरी लाल मीना को रैणी एसडीएम को उदयपुर कमीश्नर को और जिला परिषद अलवर को कई बार निवेदन किया है लेकिन अभी तक तो किसी भी स्तर से इस बिजली लाइन को हटाने की कुछ भी कार्रवाई नही हुई है।
इस सम्बन्ध मे पूर्व मे भी अभिभावको के द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है और पूर्व मे अखबार मे भी खबर छप चुकी है यह खबर जनहित मे है।