जन-जन का कल्याण हो, आओ श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करें
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। कोरोना जैसी महा आपदा के कारण आज हमने अनेकों अपनों को खोया है तो वहीं हम लोग इस कष्ट को आज भी भोग रहे है। जब अपनों को हम खोते है तो हमें उसके खोने का गहरा दुख होता है, परंतु दुख करने से हम जानते है कि वह वापस लोटता नही है। हमारा कर्तव्य है कि हम उसका कल्याण हो, ऐसा करे और इसी उद्देश्य को लेकर श्री राम मंदिर समिति इटावा द्वारा प्रभु श्री राम एवं बाबा हनुमान जी के सानिध्य में लोक कल्याण एवं मोक्ष प्रदान करने हेतु श्राद्ध पक्ष में संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा 29 सितंबर से आयोजित की गई है। समिति संयोजक दिलीप बांगर ने बताया कि भागवत कथा धर्म शास्त्र के ज्ञाता विद्वान कथावाचक पं. इंद्र भानु प्रसाद द्विवेदी के मुख से सम्पन्न होगी। जो 29 सितंबर से प्रारंभ होकर 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। कथा स्थल पर कोरोना जैसी आपदा के कष्ट से जिन्हें हमने खोया है उनके चित्र लगे होकर उनके मोक्ष की कामना को लेकर धार्मिक अनुष्ठान पूजा आदि कार्य सम्पन्न होंगे तथा 6 अक्टूबर को सामूहिक पितृ तर्पण दोपहर 2 बजे सम्पन्न होगा। पितृ तर्पण अनुष्ठान में श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों का तर्पण करने हेतु आमजन अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।