हवन एवं भण्डारे के साथ सिंधी कालोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहूति

हवन एवं भण्डारे के साथ सिंधी कालोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहूति ,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने की व्यासपीठ की पूजा अर्चना

हवन एवं भण्डारे के साथ सिंधी कालोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहूति
हवन एवं भण्डारे के साथ सिंधी कालोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहूति 
- भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने की व्यासपीठ की पूजा अर्चना
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। संस्था मातृशक्ति युवा संगठन द्वारा सिंधी कालोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की सप्तम दिवस हवन-यज्ञ एवं भंडारा प्रसादी के साथ पूर्णाहूति हुई। व्यासपीठ से कथावाचक पं. अर्जुन गौतम ने श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता का व्याख्यान करते हुए कहा मित्र वहीं है जो दुख या विपत्ति के समय काम आए। सुख के समय तो हर कोई साथ रहता है, लेकिन सच्चा मित्र वही होता है जो हर परिस्थिति में साथ रहे। व्यासपीठ की आरती कर आशीर्वाद भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष गौरव पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पंडित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण नरेंद्र सिंह जलवा, आगर जिलाध्यक्ष प्रवेश गुप्ता, सोनू पंजाबी, जोगेंद्र सिंह सेंधव, अर्जुन चौधरी, अमित सोनगरा, मंगलसिह तंवर, मुरारी लाल गुप्ता, बापू वाघे ने किया। इस अवसर पर समिति के दुर्गेश चिलोरिया, मनीष पंड्या, छोटू डाबी, शुभम पांचाल, मनीष सवालेखिया, राहुल शिवहरे, रोहित पुजारी, संदीप रामटेके, सुनील वाधवानी, प्रमेश वर्मा, विश्वराज बैरागी सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी आयोजन समिति संयोजक दीपक बैरागी ने दी।