गणतंत्र दिवस’’ की संध्या पर ''आजादी का अमृत महोत्सव'' अंतर्गत मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’भारत पर्व’’ का हुआ आयोजन ।
कलाकारों ने देश भक्ति गीत, लोक गायन, लोक नृत्य और कबीर गायन की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस’’ की संध्या पर ''आजादी का अमृत महोत्सव'' अंतर्गत मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’भारत पर्व’’ का हुआ आयोजन ।
कलाकारों ने देश भक्ति गीत, लोक गायन, लोक नृत्य और कबीर गायन की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देश भक्ति गीत वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नो जवा होगा और हम पहले भारतवासी बाद में हिन्दू, मुस्लिम, सिख,ईसाई ने बांधा समा।
जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी
देवास ।राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत लोकतंत्र के लोक उत्सव "भारत पर्व" का आयोजन मल्हार स्मृति मंदिर सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी अभिकरण देवास श्री भविष्य कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती स्मिता रावल सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि आज हम "आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत "भारत पर्व" मना रहे है। भारत पर्व के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति जाग्रत करना, बिखरी हुई लोक कला को एकत्रित करना और जिले के कलाकरों को मंच प्रदान करना है।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर "आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत आयोजित "भारत पर्व" कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम में श्री मानसिंह भोदिया ने कबीर गायन की प्रस्तुति दी। उन्होंने हमारा प्यारा हिंदुस्तान, नयन का तारा हिंदुस्तान गीत की प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि हमे किस प्रकार आजादी मिली, आजादी के लिए किस प्रकार देश भक्तो ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने जरा हल्के गाड़ी हाको, मेरे राम गाड़ी वाले और अन्य कबीर गीतों की प्रस्तुति दी। लोक गायन श्री करण सिंह पोरवाल ने कबीर भजन चदरिया झीनी रे झीनी और इनका भेद बता मेरे अवधू की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उदय नगर से आई टीम द्वारा आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। घुंगरू अकादमी की बालिकाओं ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और होलिया में उड़े रे गुलाल, घूमर गीत पर प्रस्तुति दी। श्री अजय सोलंकी ने देश भक्ति गीत वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नो जवा होगा और श्री सुनील मालवीय ने देश भक्ति गीत हम पहले भारतवासी बाद में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की प्रस्तुति दी।