देवास जिले में शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही।
जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 1300 किलोग्राम महुआ लाहान, 140 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 65 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 06 बियर जप्त की कार्यवाही में 15 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 99 हजार 255 रुपए
देवास जिले में शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही।
जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 1300 किलोग्राम महुआ लाहान, 140 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 65 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 06 बियर जप्त की
कार्यवाही में 15 प्रकरण पंजीबद्ध, जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 99 हजार 255 रुपए
(KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश)
देवास ।कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के आदेशानुसार एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर. पी. दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अमले ने जिले में शुष्क दिवस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर ढाबों और होटलों पर चेकिंग की। देवास वृत्त अ एवं ब में कई स्थानों पर गस्त कर सघन चेकिंग की गई जिसमें 25 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई जिसमें 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए जप्त सामग्री की कीमत 4 हजार 875 रूपये है।
आबकारी वृत्त खातेगांव एवं बागली ब में अवैध मदीरा निर्माण, विक्रय के अड्डों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गये। जिसमें 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 26 पाव देशी मदिरा प्लेन, 06 बीयर जप्त की गई एवं 800 किलो महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 56 हजार 400 रूपए है।
आबकारी वृत्त कन्नौद के ग्रामों में अवैध मदीरा निर्माण, विक्रय के अड्डों पर कार्यवाही की गई, जिसमें 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 14 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 500 किलो महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 37 हजार 980 रूपए है।
कार्यवाही में उप निरीक्षक डी. पी. सिंह, प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी, शंकर लाल परते, अरविंद जीनवाल एवं आशीष शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।