सिविल कोर्ट उपखण्ड तहसील पंचायतसमिति मुख्यालय रैणी पर ही खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया ज्ञ्यापन

ज्ञ्यापन मे आमजनता ने स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना पर लगाए आरोप है कि विधायक अपने गांव के पास लुहारवाला मे खुलवाना चाहते है सिविल कोर्ट विधायक ने किया आरोपों का खन्डन

सिविल कोर्ट उपखण्ड तहसील पंचायतसमिति मुख्यालय रैणी पर ही खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया ज्ञ्यापन
उपखण्ड कार्यालय के सामने विरोध करते आमजन
सिविल कोर्ट उपखण्ड तहसील पंचायतसमिति मुख्यालय रैणी पर ही खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया ज्ञ्यापन

सिविल कोर्ट उपखण्ड तहसील पंचायतसमिति मुख्यालय रैणी पर ही खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया ज्ञ्यापन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

अलवर जिले की रैणी उपखण्ड  तहसील पंचायत समिति मुख्यालय पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व सिविल कोर्ट खोलने का आदेश जारी किया गया था जिसके चलते रैणी उपखण्ड अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारियो को जमीन देखने की भी जिम्मेदारी दी गई तो आमजन को भनक लगी कि रैणी सिविल कोर्ट तो माचाड़ी के पास लुहारवाला स्कूल के खाली पड़े भवन मे खोला जा रहा है। इसलिए आमजन मे स्थानीय विधायक जौहरीलाल के प्रति रोष दिखाई दिया और सोमवार को रैणी एसडीएम कार्यालय मेआकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से ज्ञ्यापन दिया गया जिसमे स्थानीय विधायक के खिलाफ आरोप लगाए गए कि रैणी प्रशासन मुख्यालय से 10 से 12 किलोमीटर दूर व विधायक के घर के पास सिविल कोर्ट खुलवाया जा रहा है जो आमजन के साथ धौखा किया जा रहा है। उधर जब मिडायाकर्मी महेश चन्द मीना और नीरज माहेश्वरी KTG समाचार के द्वारा स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से इस बारे मे बातचीत की तो विधायक मीना ने बताया कि ये लोग मेरे झूठा आरोप लगा रहे है और मै भी यही चाहता हू कि सिविल कोर्ट रैणी उपखण्ड तहसील पंचायत समिति मुख्यालय पर ही खुलना चाहिए । बहुत जल्द जनता के समक्ष विधायक रूबरू होगें | इस दौरान मौके पर रमेश मीना बलराम बालोत शैलेन्द्र सिर्रा राकेश महेश  महेश सुरेन्द्र बादल सैन भूपेन्द्र  समय गुर्जर अमित सहित अनेक ग्रामीण लोग मौजूद थे