स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल गंदगी और ड्रेनेज के पानी में रहने को मजबूर रहवासी
स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल गंदगी और ड्रेनेज के पानी में रहने को मजबूर रहवासी
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, गंदगी और ड्रेनेज के पानी में रहने को मजबूर रहवासी
देवास। देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय नगरीय प्रशासन द्वारा इस अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे शहरभर में गदंगी का साम्राज्य फैला हुआ है। इस अभियान की पोल आवास नगर में डी 3 सेक्टर में खुलती दिखाई दे रही है। मक्सी रोड स्थित आवास नगर के डी 3 सेक्टर में पिछले 4 दिनों से घरों के सामने ड्रेनेज का पानी और चेंबर का मलबा भर जाने से बदबू और गंदगी से लोगों का बुरा हाल है। बारिश के पूर्व नगर निगम को आवेदन के माध्यम से सूचना दी गई थी कि हमारे डी 3 सेक्टर में पानी की निकासी नहीं है, जिससे बारिश में अधिकांश वार्ड का पानी हमारे ही सेक्टर में आ जाता है, जिसके कारण यहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। घरों में जाने के लिए जगह नहीं रहती है। हर जगह चेंबर का पानी भरा हुआ रहता है और यही पानी नलों के माध्यम से घर में भी आता है। जिससे पीने के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ता है। हमारे घर के सामने जो गार्डन है उसकी भी साफ-सफाई नहीं होती है। जिसके कारण उसमें भी आए दिन जंगली जानवर घूमते रहते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर नगर निगम को पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी, लेकिन नगर निगम के सुस्त रवैया के कारण आज स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। गंदा पानी, मलबा, मच्छर से रहवासी परेशान है। उपरोक्त परेशानियों को लेकर सेक्टर के वीरेंद्र सिंह चौहान, दिनेश पांचाल, नरेंद्र सिंह नागर, मोंटी जाधव, सुनील धनगर, राहुल परमार द्वारा नगर निगम के अधिकारियों तक को भी सूचना दे दी गई, लेकिन आज तक यहां कोई सुद लेने वाला नहीं है।