मैराथन में देवास के खिलाडिय़ों ने मारी बाजी, हुए पुरूस्कृत
हिन्द फौज ने यातायात व्यवस्था के साथ-साथ मैदान में भी बाजी मारते हुए चार गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मैराथन में ओपन 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी कैटेगरी रेस रखी गई थी। जिसमें पुरुष वर्ग में हिन्द फौज सैनिक शिवनलाल ने 21 किमी में प्रथम स्थान एवं हिन्द फौज सैनिक तनू गवाटिया ने महिला वर्ग ओपी कैटिगरी 21 किमी में प्रथम स्थान एवं 45 वर्ष कि आयु वर्ग, 21 किमी में हिन्द फौज सीनियर सैनिक मोना तिवारी ने दूसरा स्थान, मीना राव चौथे स्थान पर रहे।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। शहर में मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें देवास के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज ने यातायात व्यवस्था के साथ-साथ मैदान में भी बाजी मारते हुए चार गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मैराथन में ओपन 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी कैटेगरी रेस रखी गई थी। जिसमें पुरुष वर्ग में हिन्द फौज सैनिक शिवनलाल ने 21 किमी में प्रथम स्थान एवं हिन्द फौज सैनिक तनू गवाटिया ने महिला वर्ग ओपी कैटिगरी 21 किमी में प्रथम स्थान एवं 45 वर्ष कि आयु वर्ग, 21 किमी में हिन्द फौज सीनियर सैनिक मोना तिवारी ने दूसरा स्थान, मीना राव चौथे स्थान पर रहे। वही 10 किमी महिला वर्ग ओपन कैटिगरी में हिन्द फौज सैनिक इकरा अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने खिलाडिय़ों को पुरूस्कृत कर बधाई दी। विजेता खिलाडिय़ों को हिन्द फौज के सीनियर सैनिक अजय दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, ललित द्विवेदी, सुरेन्द्र शुक्ला, कुमेर सिंग वर्मा, सुरेश शर्मा, विकास गिरी, रवि अग्रवाल, मनोज पटेल, विक्रांत जोशी, कुशाल राजपूत, आरती दायमा, श्रीजा अग्रवाल, राधा शुक्ला, सीमा गिरी, रानू राजपूत, मेघना पुरोहित, सोनाली गिरडे, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल कहार एवं सचिव अनिल श्री वास्तव एवं कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संचालन पुनीत गिरी एवं रीना पटेल ने किया।