कम उम्र के बड़े कारनामे ‘लेडी सहवाग’ कहे जाने वाली महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने T20 के बाद अब टेस्ट में भी किया ये कारनामा।
17 साल की शेफाली ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
kTG समाचार
कपिल जय परशुराम
‘लेडी सहवाग’ कहे जाने वाली महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने T20 के बाद अब टेस्ट में भी किया कारनामा तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड ।
17 साल की शेफाली ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड। वह डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 159 रन बनाए पहली बारी में 96 तो दूसरी बारी में 63 रन लेकिन केवल 4 रन से शतक से जरूर चुकीं । वैसे आपको बता दे शेफाली महिला क्रिकेट में कुल मिलाकर फिफ्टी लगाने में चौथी सबसे युवा बल्लेबाज हैं.
डेब्यू मैच में मात्र 4 रन से शतक बनाने से चूकीं
शेफाली डेब्यू टेस्ट में शतक से चूक गईं। उन्होंने 152 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। 17 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने 28वें ओवरी की दूसरी गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक (83 गेंद) पूरा किया था। बता दें कि 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रॉस ने उन्हें कैच आउट कराया। पहले विकेट के लिए शेफाली और स्मृति मंधाना के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई। मंधना ने 155 गेंदों में 14 चौके की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली।
शेफाली ने मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी कर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिलाओं की सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी हुई थी।