खेल सामरिक विकास का माध्यम है : मेहता

खेल सामरिक विकास का माध्यम है : मेहता

खेल सामरिक विकास का माध्यम है : मेहता

- 19 से आयोजित होने वाले जेपीएल को लेकर ऑक्शन प्रणाली से खिलाडियो का आवंटन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। श्री जैन नवयुवक मण्डल डूंगरपुर के तत्वावधान में आगामी 19 दिसम्बर से २६ दिसम्बर तक प्रारम्भ होने वाली जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर टीमों ने खिलाडिय़ों को ऑक्शन प्रणाली के जरिये सभी आठ टीमो को खिलाडियो का आवंटन किया गया। जिसमे विभिन्न टीमो के फे्रन्चाईजी, कप्तान व कोच ने बोली के जरिये अपनी टीम के लिए खिलाडियो का चयन किया। इस अवसर पर नवाडेरा मार्ग पर स्थित राज पैलेस होटल के सभागार मे श्री जैन नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता की अध्यक्षता मे ऑक्शन प्रणाली का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता, सुबोध सरैया, दिलीप जैन, धर्मेद्र वोरा, भामाशाह सचिन जैन थे। प्रारंभ भगवान महावीर की तस्वीर के सम्मुख अतिथियो ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के आरंभ मे अतिथियो का परिचय एवं जेपीएल की विभिन्न गतिविधियो पर सचिव नरेश जैन ने प्रकाश डाला। इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन मे सिद्धार्थ मेहता ने इस आयोजन के लिए मुख्य प्रायोजक राजमंदिर परिवार टाइगर हिल एवं टी-शर्ट स्पॉन्सर बालूलाल वोरा राजस्थान मेडिकल का आभार जताते हुए उन्होने कहा कि इस तरह के खेलो के आयोजन से सकल जैन समाज के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है, अपितु सामरिक रूप से सकल जैन समाज एक सूत्र मे भी बंधता है। खेलो के साथ-साथ विभिन्न प्रतिभाओं को भी समाज विभिन्न अवसरो पर सम्मानित कर उनकी हौंसला अफजाई करता है। साथ ही उन्होने जेपीएल के लिए विभिन्न प्रकल्पो के लिए दिए गए विभिन्न संस्थानो द्वारा सहयोग, फ्रेन्चाईजी का भी आभार प्रकट किया। जिससे की यह आयोजन भव्य रूप से पूर्ण हो सके। अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि 19 से 26 दिसम्बर तक होने वाली जेपीएल प्रतियोगिता के लीग मैचों के बाद फाइनल मुकाबला 26 दिसंबर 2021 को होगा। इसके पश्चात प्रारंभ हुई प्रक्रिया मे सचिव नरेश जैन, सुबोध सरैया एवं विराग सेठ के सान्निध्य में खिलाडिय़ों के चयन की प्रक्रिया हुई। इस अवसर पर सभी टीम फ्रेंचाइजी, कप्तान, कोच ने अपनी टीम के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथि समस्त भामाशाह टीम फ्रेंचाइजी खेल सचिव एवं आयोजक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष शैलेश मेहता ने ज्ञापित किया।