कोरोना की तीसरी लहर की पूरी तैयारी तीन ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा:एमजीएच के 300 बेड से जाेड़ी लाइन

बिजली सप्लाई बाधित न हाे, इसके लिए 20 लाख का बिजली ग्रिड किया जा रहा है तैयार

कोरोना की तीसरी लहर की पूरी तैयारी  तीन ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा:एमजीएच के 300 बेड से जाेड़ी लाइन

          KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम पूरा हाे गया है। यहां तीन ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं, इनके माध्यम से एमजीएच के 300 बेड पर ऑक्सीजन लाइन बिछाई जा चुकी है, वहीं ऑक्सीजन सप्लाई के दाैरान बिजली कटाैती बाधा न बने, इसके लिए बीस लाख का एक बिजली ग्रिड बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

पिछले 15 दिन पहले तक एक ही ऑक्सीजन प्लांट तैयार था, पर अब तीनाें ऑक्सीजन प्लांट तकनीकी ताैर पर कम्प्लीट हाे गए हैं। प्रशासन द्वारा यह तैयारी काेराेना की संभावित तीसरी लहर काे देखते हुए की जा रही है। अच्छी बात यह है कि देवास शहर में अब कुल चार ऑक्सीजन प्लांंट हाे गए है, जिनसे हर एक मिनट में तीन हजार लीटर ऑक्सीजन तैयार हाेगी। एमजीएच के आरएमओ डाॅ. एमएस गौसर ने बताया कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में केन्द्र, राज्य शासन एवं विधायक सांसद के सहयोग से 50 लाख से ऊपर के तीन प्लांट तैयार हो चुके हैं, जिनसे प्रति मिनट 2500 लीटर ऑक्सीजन मिलेगी तीनों प्लांट तैयार हो गए हैं। पहला प्लांट का उपयोग कोरोना की दूसरी लहर में कर चुके हैं और शेष दो नए प्लांटों की टेस्टिंग हो चुकी है।वर्तमान में अभी ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। इस कारण अभी प्लांटों को बंद किया है दो प्लांटों के कनेक्शन जोड़ने का कार्य चल रहा है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा औद्याेगिक क्षेत्र में डेढ़ हो पलंग का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया था, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया था जिससे 500 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन मिलती है।

अभी लाेड बढ़ने से सप्लाई बाधित हाे जाती है

बिजली की दिक्कत न हाे इसके लिए बीस लाख का बिजली ग्रिड भी तैयार हाे रहा है। टेक्निकल टीम द्वारा लाइन और बिजली केबलिंग की फिटिंग का कार्य किया जा रहा है। गाैसर ने बताया कि 20 लाख का बिजली ग्रिड तैयार किया जा रहा है तीनों आक्सीजन प्लांट के लिए बिजली व्यवस्था के लिए 33केवी ट्रांसफार्मर रखने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, अभी लोड बढ़ने से बिजली फाल्ट हो जाती है। टांसफार्मर लगने से समस्या नहीं होगी। प्लांट से 300 पलंग पर गैस कनेक्शन हो चुके हैं, बाद में और ज्यादा बेड पर भी ऑक्सीजन लाइन जोड़ेंगे।आईसीयू वार्ड का काम अंतिम चरण में

एमजीएच में पीआईसीयू वार्ड और आईसीयू वार्ड का कार्य अंतिम चरण में है। 20 बेड का बच्चों के लिए एवं 20 बेड का आईसीयू वातानुकूलित वार्ड तैयार किया जा रहे हैं, जिनमें सात सात एसी 300-300 टन के लग चुके हैं। अभी सिलिंग फिटिंग का कार्य प्रणव तिवारी करा रहे हैं। इलेक्ट्रिक फिटिंग का कार्य मनीष पवार एवं राजेश चौहान द्वारा किया जा रहा है।

ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं भरे जा सकेंगे

हालांकि, इन तीन ऑक्सीजन प्लांट से जाे ऑक्सीजन तैयार हाेगी वह सिर्फ एमजीएच के बेड पर लाइन के माध्यम से सीधे सप्लाई हाे सकेगी। आरएमओ ने बताया कि इन प्लांटाें से ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं भरे जा सकेंगे।

प्लांट का काम पूरा हाे गया है

ऑक्सीजन प्लांट का काम लगभग पूरा हाे गया है। काेराेना की यदि तीसरी लहर अाती है ताे अब हमारे यहां ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हाेगी, बिजली सप्लाई बाधित न हाे इसके लिए 33 केवी का ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जा रहा है। -

डाॅ एमपी शर्मा, सीएमएचओ देवास