फायदेमन्द है टीकाकरण व्यूह रचनात्मक शैली

दूसरी डोज के दौरान पब्लिक में काफी जागरुकता पाई गई और पब्लिक ने बढ़ चढ़कर कोरोना वैक्सीनेशन में पूरी तरह से हिस्सा ले रहे है

फायदेमन्द  है टीकाकरण व्यूह रचनात्मक शैली
राजगढ़ अलवर राजस्थान
फायदेमन्द  है टीकाकरण व्यूह रचनात्मक शैली

फायदेमन्द है टीकाकरण व्यूह रचनात्मक शैली

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

राजगढ़ पीजी महाविद्यालय के अंदर कोरोना के दूसरे डोज को लेकर खासा पब्लिक में रूझान पाया गया। चिकित्सा विभाग के टीकाकरण अधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पब्लिक पहले फर्स्ट डोज के दौरान सहम रहे थे वही दूसरी डोज के दौरान पब्लिक में काफी जागरुकता पाई गई और पब्लिक ने बढ़ चढ़कर कोरोना वैक्सीनेशन में पूरी तरह से हिस्सा ले रहे है| प्रभारी चौधरी टीकाकरण से संबंधित समस्याओं तथा साथ ही डोज की उपलब्धता के विषय से लेकर के प्रतिनिधिमंडल से जगह जगह पर टीकाकरण की व्यवस्था के संबंध में वार्ता के साथ पब्लिक के अनुशासनत्मक एव शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण गाइडलाइन की पालना करते हुए पूरी तरह से वैक्सीनेशन कार्य मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है|

सोशलमीडिया के जरिये कोरोना जागरूकता के साथ डोज की पल पल अपडेट दे कर भीड़तंत्र को कन्ट्रोल करते हुए टीकाकरण करने की व्यूह रचनात्मक शैली काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है|