हार जरूर गयी पर दिल जीत लिया बेटियों ने

हार जरूर गयी पर दिल जीत लिया बेटियों ने

हार जरूर गयी पर दिल जीत लिया बेटियों ने

पहले महिला मैत्री क्रिकेट मैच में उदयपुर ने डूंगरपुर को हराया

राज्य सभा सांसद ने कहा,क्रिकेट के लिए जो सम्भव होगा वो सहयोग करेंगे

सभापति अमृत कलासुआ ने कहा,बेटिया जिले और देश का नाम रोशन करे

Ktg समाचाररिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। जिले में पहली बार महिलाओ की क्रिकेट टीम का गठन हुआ और सोमवार को डूंगरपुर एवं उदयपुर के बिच एक मैत्री मैच का आयोजन हुआ। जिसमे डूंगरपुर 4 विकेट से हार गया पर बेटियों ने सभी का दिल जीत लिया। भीषण गर्मी के बाद पहली बार क्रिकेट खेल रही बेटियों ने खूब पसीना बहाया और आमजन को बता दिया कि लड़किया किसी भी क्षेत्र में लड़को से कम नहीं है। मात्र 10 दिन पहले बनी डूंगरपुर की पहली महिला क्रिकेट टीम जिसने आज ये साबित कर दिया कि कौन कहता है कि आसमा में सुराख़ नहीं हो सकता है बस एक पत्थर तो तबियत से उछालो। सोमवार को जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रथम ऐतिहासिक महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे नगरपरिषद सभापति और उपसभापति सुदर्शन जैन सहित जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष शार्दुल सिंह राठोड ने खिलाड़ियों से परिचय कर टॉस में भाग लिया और दोनों टीम की खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उदयपूर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और डूंगरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 74 रन बनाये जिसमे सभी अधिक डूंगरपुर की कप्तान मुस्कान मेहता ने 16 रन बनाये जिसमे मैच का एक मात्र चौक्का भी मुस्कान के नाम ही रहा। डूंगरपुर टीम में अनीता कलासुआ ने 9 रन का योगदान दिया वही उदयपुर की यशोदा,महिमा और कृष्णा ने दो दो विकेट लिए। वही उदयपुर की कप्तान गायत्री ने 15 रन बनाये और अंत तक विकिट पर खड़ी रहकर टीम को चार विकिट से जीत दिलायी और डूंगरपुर की लक्ष्मी बोडात ने चार विकेट लिए। मेन ऑफ़ द मैच डूंगरपुर की मुस्कान मेहता रही। मैच के समापन कार्य्रकम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद और जिला क्रिकेट संघ के सचिव कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ चाहता है कि हमारे जिले की प्रतिभा देश का प्रतिनिधित्व करे और देश के लिए खेलकर जिले का नाम रोशन करे। पहली बार बनी महिला क्रिकेट टीम ने आज बहुत अच्छा खेला इसी तरस से नियमित रूप से अभ्यास करते रहे जिला क्रिकेट संघ हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। वही महिला क्रिकेट टीम को प्रायोजित कर रही टीम परिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि जिले में प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है बस उन्हें तराशने के जरूरत है जिला क्रिकेट संघ का एक अनूठा नवाचार महिला सशक्तिकरण का नायाब उदहारण है,निश्चित ही बेटियां खेलगी और आगे बढ़ेगी तो जो लोग बेटियों को केवल घर तक ही सिमित रखना चाहते है वह भी बेटियों को आगे आने हेतु प्रेरित करेंगे। कार्य्रकम में पार्षद अशोक चौबीसा,भूपेश शर्मा ,जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज टेलर,मोहसिन राजा,मुकेश नागदा,सीनियर चयनकर्ता वीरेंद्र सिंह बेडसा, हेमेंद्र माली, दीपक जैन, रुपेश भावसार, रितेश शर्मा, नितिन श्रीमाल, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीमाली,अशफाक खान, उदयपुर टीम के मैनेजर नीरज बत्रा, मिडिया मैनेजर अकील खान,भूषण शाह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। मैच में अम्पयार सोहेल मकरानी और प्रतिक दामा रहे,स्क्रोरर विकेश मोलात और आखो देखा हाल विशाल टेलर और शाहरुख़ खान ने किया रहे। इस मैच में भामशाह के रूप में नगरपरिषद डूंगरपुर,शार्दुल सिंह राठोड, मोहसिन राजा, निरन्तर व्यास, नितिन श्रीमाली वही पारितोषिक अनूप श्रीमाल की स्मृति में विजेता टीम को दिए गए।