कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

रात्रिकालीन प्रीमियम लीग मैच 2022कैंथरी में

कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
कैंथरी में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.) 

ठाकुर जोगेश्वर स्टेडियम कैंथरी में बी आर पी कालेज के सौजन्य से आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में। 

पहला मैच पोरसा और नयापुरा बाड़ी के बीच हुआ। 

जिसमें भुर्री और विवेक की घातक गेंदबाजी के सामने नयापुरा बाड़ी की टीम मात्र 49 रन पर सिमट गई पोरसा टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। 

भामाशाह बिजनेस मैन ठाकुर देशपाल उर्फ बन्टी परमार ने मैन आफ द मैच दिया। 

रजनीकांत शर्मा दादा द्वारा भुर्जी को बी आर पी कालेज की टी शर्ट और दिलीप शर्मा जी द्वारा कप्तान भुर्जी को पेप्सी की बोतल दी। 

डॉ युगल बिहारी पाराशर जी प्राचार्य कमला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय धौलपुर ने शानदार और बेहतरीन कामेन्टी की जिससे दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए । 

बी आर पी कालेज के निदेशक विमलेश शर्मा, डी पी एस कालेज के निदेशक दुष्यन्त पाराशर, महर्षि पाराशर योग महाविद्यालय के निदेशक लव कुश परमार

हर्ष शर्मा, गगन प्रिन्स सत्यम आई टी आई के निदेशक बसन्त पाराशर आदित्य, ठाकुर जोगेश्वर जी, राम नरायन, सतीश परमार, शिवकुमार शर्मा, दीपा गुड्डू परमार, राम प्रकाश शर्मा बिट्टू, आमिर खान, बलुआ शर्मा, लक्ष्मी नागर, सीता, पूजा, किरण, मालती, अंजनी, अन्नू, सिमरन, अपर्णा, प्रीत, प्रीति, रविना, निकिता दीक्षा , लड्डू, लाडो 

कमैटी सदस्य, ठाकुर लव प्रताप सिंह, ठाकुर कुश प्रताप सिंह, ठाकुर अजय परमार, रजनीकांत शर्मा दादा, गौरव शर्मा, रानू शर्मा, आकाश शर्मा, शिव शर्मा, अजय वर्मा दामोदर सतीश पंकज परमार वचन सिंह कल्ला खां इंसाफखॉ विजयसिंह नथोली

ठाकुर जोगेश्वर स्टेडियम कैंथरी चल रहा दूदिया रोशनी में राजस्थान का पहला ग्रामीण रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का महामुकाबला कल से प्रारंभ बी आर पी कालेज कैंथरी की तरफ से ईनामों की बौछार। 

सैकण्ड राउंड कल से प्रारंभ