शिवपुरी: वार्ड 13 मनियर में जल संकट, सारे सरकारी नलकूप दप्प: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी

शिवपुरी जल संकट तो हमेशा ही रहा है। जल संकट को दूर करने के कई प्रयास किए हैं परन्तु बो बस कागजों में ही। यूं तो सिंध पाइप लाईन बरसों से डली है परन्तु अभि तक पानी बहुत कम ही जगह पर पहुंच पाया है।

शिवपुरी: वार्ड 13 मनियर में जल संकट, सारे सरकारी नलकूप दप्प: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
शिवपुरी जल संकट
शिवपुरी: वार्ड 13 मनियर में जल संकट, सारे सरकारी नलकूप दप्प: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी

शिवपुरी जल संकट तो हमेशा ही रहा है। जल संकट को दूर करने के कई प्रयास किए हैं परन्तु बो बस कागजों में ही। यूं तो सिंध पाइप लाईन बरसों से डली है परन्तु अभि तक पानी बहुत कम ही जगह पर पहुंच पाया है। 

पानी और सफाई के मामले में शिवपुरी की हालत को कितना भी डांक लो परंतु बो छुप नहीं सकती ऐसी कई तस्वीर बयां करती है कि शिवपुरी की क्या हालत है। चाहे वो सफाई की बात हो या जल संकट की। इसी बीच लाल माटी मनियर में सरकारी नलकूप दप्प होने से पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई हैं। आदमी खाने से ज्यादा पानी के पीछे भागता दिखाई देगा। नलकूपों को सही कराने के लिए विष्णु राव ने नगर पालिका में आवेदन देकर कई प्रयास किए हैं परन्तु आज तक कोई ठीक करने नहीं आया। परेशान होकर विष्णु राव ने स्वम के पैसों से 25 टैंकर मगा चुके हैं यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है विष्णु राव अपनी कॉलोनी के लिए उनके हर दुख शुख में खड़े रहते हैं। चूकी लोग कम पड़े लिखे होने के कारण जानकारी का अभाव तो रहता ही है उसी बीच विष्णु राव हर पीड़ित बर्ग के साथ दप्पर, कार्यालयों में उनके साथ खड़े मिलेंगे। उसी का आज एक प्रमाण देखने को मिलता है। विष्णु राव ख़ुद एक ग़रीब परिवार से ब्लोंग करते हैं इसलिए कोई राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट नहीं मिला जिससे बो समाज के नेता बन सकें। इसलिए सादा जीवन में लोगों के प्रयास, मदद देते रहते हैं। परंतु वार्ड 13 लाल माटी में पानी की समस्या ख़त्म नहीं हुई तो आगे चलकर लोगों की हालत गंभीर होने वाली है। इस पर जल्द ही प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।