राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कंचन सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान पक्का किया
वहीं 45 से अधिक आयु वर्ग में सुमन यादव को भी गोल्ड मेडल मिला क्षेत्र के इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सूचना पर कस्बे में हर्ष की लहर दौड़ गई
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कंचन सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान पक्का किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
खैरथल अलवर राजस्थान जयपुर के चाकसू में जगन्नाथ युनिवर्सिटी में 21 वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अलवर जिले के खिलाड़ीयों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया । राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडीयों में कंचन सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान पक्का किया । इसके साथ ही जिला स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता एवं विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी जीविका केवलानी एवं देवांगी लालवानी के साथ प्रिया यादव हर्षिता प्रियांशी चौधरी यश गजेन्द्र गुर्जर कृष्णा नवनीत गर्वित डबास दिपांशु सौरभ गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों एवं प्रशिक्षको को विस्मित कर दिया । वहीं 45 से अधिक आयु वर्ग में सुमन यादव को भी गोल्ड मेडल मिला । क्षेत्र के इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सूचना पर कस्बे में हर्ष की लहर दौड़ गई । जिले का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों का खैरथल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । स्वागत को पहुंचें लोगों ने इन सभी प्रतिभाओं को खैरथल की शान बताया साथ ही कोच योगाचार्य डॉ हरिओम सैनी का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । बच्चों को अनवरत योग एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देने वाले कोच हरिओम सैनी ने बताया कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है वह जीतता है या सीखता है इसलिए हमें कभी भी हताश और निराश नहीं होना चाहिए।