देवास जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे रक्तदान व वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास मे भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव तथा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देवास जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे रक्तदान व वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास मे भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव तथा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ जे एस यादव ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास शहर की महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल थी। विशेष अतिथि नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष पारीक, सांसद प्रतिनिधि श्री नयन कानूनगो, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ जे एस यादव डॉ योगेश वालुम्बे  डॉ भालचांद तिवारी, डॉ प्रेमसागर चौहान, डॉ सुरेंद्र यादव श्री भरत चौधरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रतन सिंह अनारे ने की।

मंचासीन अतिथियों ने अपने वक्तव्य में माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की साथ ही शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त गणमान्य नागरिको और विद्यार्थियों को अतिथियों ने बधाई दी तथा कहा कि यह जनहित का कार्य है और ऐसे पुनीत कार्य समाज सेवा के लिए हमें करना चाहिए।

कार्यक्रम में डॉ के के धूत तथा एनएसएस जिला संगठक डॉ प्रमोद पलासिया का सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि डॉ धूत ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट हेतु 40 गणवेश प्रदान की थी । डॉ धूत ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह महाविद्यालय के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं और भविष्य में भी यदि किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हुई तो निश्चित रूप से वह सहयोग करेंगे।

रक्तदान शिविर में केपी कॉलेज के एनएसएस तथा एनसीसी तथा विज्ञान महाविद्यालय के एनएसएस तथा एनसीसी के विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिक ने कुल 22 यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर विज्ञान महाविद्यालय देवास के एन एस एस जिला संगठक डॉ प्रमोद पलासिया एनसीसी अधिकारी डॉ संजय सिंह बरोनिया केपी महाविद्यालय के डॉ बीएस जाधव डॉ एस पी एस राणा डॉ आरके मराठा डॉ विद्या माहेश्वरी डॉ विवेक अवस्थी डॉ मधुकर ठोमरे डॉ मनोज सोनगरा डॉक्टर सत्यम सोनी डॉ मनोज मालवीय डॉ दीप्ति धवले डॉ भारती कियावत डॉ जया गुरनानी डॉ सीमा सोनी डॉक्टर लता धूपकरिया, डॉ नुसरत सुल्ताना, डॉ आरती वाजपेई श्री संग्राम सिंह साठे श्री नीरज जैन, निधि नामदेव, मोनिका वैष्णव, निशा निमावत, अर्चना बंड, एनएसएस अधिकारी डॉ राकेश कोटिया इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर जितेंद्र सिंह राजपूत एनसीसी अधिकारी डॉ संजय गाडगे तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक  के डॉ गहलोत श्री विजय वर्मा श्री अश्विन चौहान श्री दीपक धुर्वे आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जे एस यादव ने किया तथा संचालन नयन कानूनगो तथा आभार डॉ योगेश वालुम्बे ने माना।