वर्चुअल कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने किया घर घर औषधि योजना का शुभारंभ

वर्चुअल कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने किया घर घर औषधि योजना का शुभारंभ

वर्चुअल कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने किया घर घर औषधि योजना का शुभारंभ

:पौधरोपण कर किया 72 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आगाज़, रथ को दिखाई हरी झंडी

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर में घर घर औषधि योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान वीसी कक्ष राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र डूंगरपुर में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, जिला कलेक्टर डूंगरपुर सुरेश कुमार ओला, उप वन संरक्षक शशि सुपांग एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसके पश्चात वन विभाग की ओर से दोवडा नर्सरी में पौधारोपण कर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ | डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा,जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, प्रधान दोवडा सागर अहारी, सरपंच कल्पना परमार, समाजसेवी मनोज पाटीदार सुरेश फलोजिया कार्यक्रम मैं बतौर अतिथि मौजूद रहे | इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपवन संरक्षक सुपोंग शशि ने सरकार की घर-घर औषधीय योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी | उन्होंने बताया की जिले में योजना के तहत प्रथम चरण में एक लाख 40 हजार 293 परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ प्रत्येक किस्म के दो-दो पौधों का वितरण किया जाएगा | जिसकी शुरुआत आज से शुरू हो गई है | वही इस मौके पर विधायक डूंगरपुर घोघरा एवं कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने भी समारोह को संबोधित किया | उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का जीवन में महत्व बताते हुए ग्रामीणों को पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | इस अवसर पर घर-घर औषधीय योजना के तहत ग्रामीणों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के वितरण एवं व्यापक प्रचार हेतु अतिथियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |