वाल्मीकि समाज वरिष्ठ प्रगतिशील पंचायत की बैठक संपन्न, समाज हित में कई निर्णय लिए गए

वाल्मीकि समाज वरिष्ठ प्रगतिशील पंचायत की बैठक संपन्न, समाज हित में कई निर्णय लिए गए

वाल्मीकि समाज वरिष्ठ प्रगतिशील पंचायत की बैठक संपन्न, समाज हित में कई निर्णय लिए गए
वाल्मीकि समाज वरिष्ठ प्रगतिशील पंचायत की बैठक संपन्न, समाजहित में कई निर्णय लिए
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वाल्मिकी समाज वरिष्ठ प्रगतिशील पंचायत की अति आवश्यक बैठक विक्रमसभा भवन जवाहर चौक में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज हित मे कई निर्णय लिए गए। समाज के कार्यक्रमों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करने, सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन करने, मृत्यु उपरांत होने वाली पगड़ी रस्म (नुक्ता) रात में ना करके वर्तमान समय को देखते हुए सूक्ष्म रूप से दिन मे किए जाने आदि अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में पंचायत के मुखिया चंदूलाल बाली, मुखिया अशोक कल्याणे, सरपंच गोविंद सांगते, सरपंच प्रदीप पहलवान सांगते, पंचायत अध्यक्ष मुकेश पहलवान सांगते, पटेल प्रकाश सांगते, पटेल अनिल खरे, पटेल राजू सांगते, पटेल सुजीत सांगते, पटेल कैलाश सांगते, पटेल प्यारेलाल बंजारे, पटेल कमल पहलवान बंजारे, पटेल अशोक गिरजे, पटेल दौलत खत्री, पटेल पूरण नरवले, पटेल सुदेश बंजारे, पटेल डब्ल्यू धौलपुरे, पटेल राजेंद्र पहलवान सिहोते, पटेल मांगीलाल सांगते, पटेल सतीश बंजारे, पटेल महेश नरवले, पटेल ओमप्रकाश धूलिय, पटेल ईश्वर लाल बाली, पटेल अशोक गिरजे, पटेल राधेश्याम घावरी, पटेल महेंद्र सांगते, पटेल महेश गिल्लोरे, पटेल शैलेंद्र चौहान, पटेल दीपक सांगते, पटेल विजय रामलाल सांगते, चौधरी शैलेंद्र गिल्लोरे, चौधरी राजेश सांगते, चौधरी जय सुरेश बंजारे, चौधरी मुकेश डोडिया, चौधरी विजय कल्याणे, पटेल चिंताराम लावरे, पटेल संजय सांगते, पटेल रूपेश कल्याणे, चौधरी जगदीश गोयल, चौधरी सुनील वैद्य, चौधरी जितेंद्र सांगते, चौधरी ललित भाटी, चौधरी राजा गोसार, चौधरी बसन्त कल्याणे, चौधरी विकास सांगते, चौधरी रामु गोसर, चौधरी गौरव खत्री, चौधरी प्रफुल्ल बाली, चौधरी शंकर नरवले आदि पंच उपस्थित थे। उक्त जानकारी पंचायत प्रवक्ता पूर्व पार्षद पटेल सुजीत सांगते ने दी।