तलाशी व धरपकड अभियान के दौरान फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

समीर उर्फ पल्सर ने पिस्टल से मारने की नियत से फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गया

तलाशी व धरपकड अभियान के दौरान फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया
कोटा राजस्थान

तलाशी व धरपकड अभियान के दौरान फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कोटा ग्रामीण के सुकेत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग के आरोपी को तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी समीर उर्फ पल्सर को गिरफ्तार किया है शरद चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण ने बताया कि थाना सुकेत पर पुरानी रजिश को लेकर फायरिंग करने वाले समीर उर्फ पल्सर पुत्र रफीक उर्फ छोटु उम्र 20 साल निवासी सुकेत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । फरियादी लक्की ने सुकेत पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बस स्टैण्ड सुकेत पर नाई की दुकान पर बैठा हुआ था तो समीर उर्फ पल्सर ने पिस्टल से मारने की नियत से फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गया । कोटा ग्रामीण एसपी ने आरोपी गिरफ्तारी के लिए तुरंत टीमें गठित की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फायरिंग के मुख्य अपराधी समीर उर्फ पल्सर की तलाश शुरू गई कोटा ग्रामीण जिला व झालावाड़ जिले में नाकाबन्दी करवाई गई तथा आरोपी की संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई । देर रात तलाशी व धरपकड अभियान के दौरान फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किया गया।