फिल्म एक्टर राहुल बोस ने की रग्बी खिलाडिय़ों से की चर्चा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बॉलीवुड फिल्म एक्टर राहुल बोस ने जूम एप्प के माध्यम से मध्यप्रदेश की रग्बी खिलाड़ी साक्षी चौहान एवं महक पटेल एवं उनके माता पिता से चर्चा की। उक्त जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि फिल्म स्टार ने खिलाडिय़ों से बात की हो, यह खिलाडिय़ों और उनके पालक के लिए अविस्मरणीय पल था, जिससे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हुआ। ज्ञातव्य हैं कि साक्षी चौहान एवं महक पटेल का चयन रग्बी इण्डिया कैम्प के लिए हुआ था। इसी के मद्देनजर फिल्म एक्टर राहुल बोस रविवार को दोपहर 1 बजे जूम एप्प के माध्यम से सभी चयनित खिलाडिय़ों और उनके माता पिता से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित कर बधाई दी एवं रग्बी निरंतर खेलने के लिए प्रेरित किया। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख एवं अध्यक्ष आनंद पंड्या ने मध्यप्रदेश में रग्बी में किए जा रहें कार्यों की जानकारी दी। राहुल बोस ने रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के कार्यों की सराहना की एवं कहा कि जब भी वे मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आएंगे तो देवास आकर रग्बी की ग्राउंड लेवल पर जानकारी लेंगे। उन्होंने कहां कि में सिर्फ आश्वासन नही दे रहा हूं। मैं जरूर देवास आऊंगा और खिलाडिय़ों से मिलकर उनसे बात चीत करूंगा।