अभाविप ने महाविद्यालयों एवं सयाजी द्वार पर सभा आयोजित कर सीडीएस स्व. रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि

अभाविप ने महाविद्यालयों एवं सयाजी द्वार पर सभा आयोजित कर सीडीएस स्व. रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि

अभाविप ने महाविद्यालयों एवं सयाजी द्वार पर सभा आयोजित कर सीडीएस स्व. रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि
अभाविप ने महाविद्यालयों एवं सयाजी द्वार पर सभा आयोजित कर सीडीएस स्व. रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। विगत दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अफसरों का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। सभी शहीदों की आत्मशांति हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन का शहर के समस्त महाविद्यालयों के साथ नगर के सयाजी द्वार पर किया गया। नगर मंत्री राजेश्वर यादव ने बताया कि हमने अपना हीरो खो दिया... यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के इस दुनिया में नहीं होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है। रावत को अपना हीरो मानने वाले युवा भी उनके इस तरह जाने की खबर से व्यथित हैं। जिनके शौर्य से घबराते थे चीन और पाकिस्तान, उनके असमय जाने से शोक में पूरा देश डूबा है। समस्त स्व. रावत सहित शहीदों की आत्मशांति हेतु शा. केपी महाविद्यालय, विज्ञान महाविद्यालय और जीडीसी महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत दो मिनिट का मौन रख, पुष्प अर्पित कर दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।