नागदा के नागरिक अधिकार के लिए , 47 मांगों की निराकरण के लिए अध्यक्ष अभय चोपड़ा ने शासन से कारवाही कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की गई. KTG समाचार: मोहम्मद शम्मी

KTG समाचार: मोहम्मद शम्मी नागदा।

नागदा के नागरिक अधिकार के लिए , 47 मांगों की निराकरण के लिए अध्यक्ष अभय चोपड़ा ने शासन से  कारवाही कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की गई.      KTG समाचार: मोहम्मद शम्मी

KTG समाचार: मोहम्मद शम्मी नागदा

नागदा(निप्र) - नागरिक अधिकार मंच द्वारा शनिवार को होटल आंगन में आयोजित समारोह में अध्यक्ष अभय चोपडा, संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान, राजु सोनी, नाना मालवीय, मनीष बैरवा, दीपक पाटीदार, भावेश चौहान की उपस्थिति में 47 सूत्रीय मांग पत्र का लोकार्पण किया गया। मांग पत्र शीघ्रता शीघ्र शासन, केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, जिला प्रभारी मंत्री श्री जगदीशजी देवडा, सांसद अनिल फिरोजिया, वर्तमान विधायक दिलीप सिंह गुर्जर एवं पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत को दिया जायगा। इस मांगपत्र मे प्राथमिकता के आधार शासन की ओर से कार्यवाही कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की गई है। 

नागरिक अधिकार मंच द्वारा जारी एजेंडे के अनुसार मांग की गई है कि उजैन को घोषित नवीन मेडिकल कालेज को नागदा मे खोला जाय, शासकीय हास्पीटल में शीघ्र सिटीस्केन मशीन लगाई जाए, नागदा को अतिशीघ्र जिला बनाया जाये, शासकीय अस्पताल को बीमा अस्पताल मे स्थानांतरित किया जाये, बीमा अस्पताल का राज्य सरकार को हस्तान्तरण किया जाय, पर्याप्त चिकित्सक व पेरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाय, अतिरिक्त 200 बेड का कोविड सेन्टर बने, तीसरी लहर मे जनसेवा को कोविड सेन्टर बनाने की तैयारी की जाय, स्थानीय बेरोजगार युवाओ को योग्यता के आधार पर स्थानीय उद्योग मे रोजगार की व्यवस्था की जाए, बीमा हास्पिटल में आधुनिक आपरेशन थियेटर व पैथालाजी स्थापित की जाय, एम आर आई मशीन लगाई जाय, नगर पालिका मे योग्य बेरोजगारो को रोजगार दिलाया जाय, नागदा की भूमि को जल और वायु प्रदूषण से मुक्त कर दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाय, नागदा नगर को गोवंश की समस्या से मुक्त करवाने के लिये चराग्रह का निर्माण हो, करोना समाप्ति के बाद शासन की इन रुकी योजनाओ पर शीघ्र कार्य शुरू हो, नागदा की नर्मदा चंबल लिंक योजना ठंडे बस्ते में है उसे प्रारंभ किया जावे। चंबल नदी पर एक और बांध का निर्माण की योजना हो, भवानी पेट्रोल पंप के समीप उद्योग को जाने वाला रिंग रोड निर्माण की योजना, रतलाम फाटक पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण की योजना, वर्षा ऋतु में चंबल नदी से पाडल्या तालाब को भरने का कार्य, जहरीले नाले को पक्का करने की योजना, नई कृषि उपज मंडी का निर्माण की योजना, शासकीय चिकित्सालय का निर्माण की योजना, नवीन नगर पालिका भवन का निर्माण की योजना, कन्या महाविद्यालय का निर्माण की योजना पर शीघ्र अमल किया जावे। करोना मे मृत हुए व्यक्ति मे जिनकी सिटी स्केन रिपोर्ट हो या आरटीपीसीआर के आधार पर नाम सम्मिलित कर शीघ्र मुआवजा दिलवाये, नगर पालिका को भारी भ्रष्टाचार से मुक्त करे, शासन के निर्माण कार्यो मे पारदर्शिता हो, नपा मे केमिस्ट नियुक्त होकर शुद्ध पेयजल प्रदाय हो, जब तक मेहतवास दुर्गापुरा और बिरलाग्राम के आन्तरिक यातायात की सुचारू व्यवस्था न हो बस स्टेण्ड का स्थानान्तरण नहीं किया जाय, सारी कालोनियो को वैध करके विकास कार्य किये जाय, प्रजापति समाज को पट्टे और मुआवजा दिया जाय, अवैध उत्खनन पर प्रकरण दर्ज करवाया जाय और उत्खनन के दोषी अधिकारियों और नेताओ पर कार्यवाही की जाय, करोना में शासन द्वारा और अन्य के सहयोग का हिसाब सार्वजनिक किया जाय, चितोड़ से आयी आक्सीजन सिलेण्डर के ट्रक के उपयोग की पूरी जाँच की जाय, किराना व्यापारियो को भय आतंक और वसूली से मुक्त किया जाय, आई सी यु के लिये प्रशिक्षित स्टाफ नियुक्त किया जाय। मटन-मछली मार्केट का माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर से बाहर शीघ्र निर्माण किया जाय, 14 गावो के प्रदूषण की वरिष्ठ प्रदूषण वैज्ञानिक से जाँच करवाकर हल करवाया जाय, 14 गावो के स्वास्थ का आडिट करवाया जाय और पिड़ीत परिवार को नोकरी दी जाय, भूगर्भ के जल प्रदूषण पर उच्चस्तरीय कार्यवाही कर रोक लगाई जाय, नगर पालिका की स्वावस्य कर्मियो की वार्ड वाईज ड्यूटी का खुलासा किया जाय और सम्पूर्ण नगर की स्वास्थ और प्रकाश व्यवस्था की दयनीय स्थिति का सुधार किया जाय। पाल्या रोड़, महात्मा गांधी मार्ग ओर प्रकाश नगर मे नेताओ के संरक्षण मे चल रही अवैध शराब कि दुकान हटाई जाय। नागदा मे प्रदूषण विभाग का आधुनिक प्रयोगशाला युक्त कार्यालय खोला जाय और त्वरित निराकरण के लिये प्रदूषण विभाग की टास्क फोर्स बनाई जाय, उद्योग विभाग मे उद्योग के लिये अनुपयोगी प्लाट को शासन को शीघ्र कब्जा कर नये उद्यमियों को दिये जाय, सी. एस. आर. फन्ड का उपयोग नागदा और आसपास के क्षेत्रो मे किया जाय। उद्योग के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के कारण लोगों के स्वावस्थ के प्रभाव को देखते हुए सी. एस. आर.फन्ड से अत्याधुनिक स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाई जाय। बिरलाग्राम के शासकीय चिकित्सालय मे चिकित्सक शीघ्र नियुक्त कर संचालन किया जाय, गोचर व अन्य जमीन को अवैध कब्जो से मुक्त करवाया जाय, शहर के मध्य बहने वाले गन्दे नाले के प्रदूषण से निजात दिलवाई जाय, क्लोरीन एच सी एल और अन्य रसायन पर आधारित पूरक उद्योग शासन के साथ-साथ उद्योग फन्ड के सी. एस. आर. फन्ड से स्थापित कर रोजगार के अवसा पैदा किये जाय, करोना काल मे रेडमीसीवीर घोटाले की जाच हो, शासन की गाईड लाईन के हिसाब से उद्योगो के प्रदूषण का आडिट हो, कचरे के ढेर शहर मे नही लगाते हुए पर्याप्त वाहन होने से सीधा ट्रेचिंग ग्राउन्ड पर भेजा जाय, नगर पालिका के जलकर भुगतान पर पेनेल्टी मे छूट प्रदान करे। सभी आडिट आपतियो का शीघ्र निराकरण किया जाय, सम्पूर्ण शहर मे नालीयो को चौडीकरण एवं बारिश के पानी के निकलने की सम्पूर्ण योजना बनाकर कार्यवाही की जाय, किसी भी नागरिक को गैर कानूनी परेशान करने अथवा अत्याचार व आतंक करने पर उसका प्रतिरोध किया जाय व सहयोग दिया जाय। शासकीय कार्यालय के कार्यो मे आर. टी. आई. मे सहयोग और जनहित के न्यायालयीन प्रकरणो मे सहयोग किया जाय 47 मांगों का पत्र शामील हे

दिनांक - 03/07/2021

   अध्यक्ष अभय चोपडा

      ( KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी )