प्याज का भुंगतान काफी समय से नहीं मिलने पर किसानों ने मंडी गेट पर प्रदर्शन किया

युवा फकरुदीन खान के नेतृत्व में किसानों ने मंडी गेट पर विरोध जताते हुए नारेबाजी की

प्याज का भुंगतान काफी समय से नहीं मिलने पर किसानों ने मंडी गेट पर प्रदर्शन किया
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान
प्याज का भुंगतान काफी समय से नहीं मिलने पर किसानों ने मंडी गेट पर प्रदर्शन किया

प्याज का भुंगतान काफी समय से नहीं मिलने पर किसानों ने मंडी गेट पर प्रदर्शन किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर थोक सब्जी मंडी में किसानों की ओर से आढ़तियों को बेची गई प्याज का भुंगतान काफी समय से नहीं मिलने पर किसानों ने मंडी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया । युवा फकरुदीन खान के नेतृत्व में किसानों ने मंडी गेट पर विरोध जताते हुए नारेबाजी की । सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष देवेन्द्र छाबड़ा ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले में कृषि उपज मंडी समिति के सचिव की मध्यस्थता में वार्ता की जाएगी । इन किसानों को उनको पूरा पैसा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे । इस दिन सचिव के नहीं होने पर किसानों की वार्ता आगे नहीं बढ़ सकी । किसानों ने सचिव से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने मंगलवार को आने पर समस्या केसमाधान का आश्वासन दिया ।