श्री सिद्ध विनायक मिल मंदिर बालगढ़ में 83 वर्षों से उत्साह से मनाया जा रहा गणेशोत्सव

श्री सिद्ध विनायक मिल मंदिर बालगढ़ में 83 वर्षों से उत्साह से मनाया जा रहा गणेशोत्सव, शुद्ध देसी घी की अखंड ज्योत प्रज्वलित होती आ रही

श्री सिद्ध विनायक मिल मंदिर बालगढ़ में 83 वर्षों से उत्साह से मनाया जा रहा गणेशोत्सव
श्री सिद्ध विनायक मिल मंदिर बालगढ़ में 83 वर्षो से उत्साह से मनाया जा रहा गणेशोत्सव
- शुद्ध देशी घी की अखंड ज्योत प्रज्वलित होती आ रही है
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। 100 वर्षो से भी अधिक समय से बालगढ़ में स्थापित भगवान श्री सिद्ध विनायक मिल मंदिर पर विगत 83 वर्षो से गणेशोत्सव समस्त गणेश भक्त मण्डल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पं. आचार्य नरेन्द्र कुमार शुक्ल एवं पं. अजय दुबे ने बताया किया हर वर्ष भगवान श्री गणेश को राजा के समान बैंड-बाजे से स्थापित कर प्रतिदिन प्रातः: 11 बजे आरती कर भोग लगाया जाता है। महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन किए जाते है। शाम 7 बजे संध्या महाआरती व भक्तजनों द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है। सहस्त्र मोदक से अथर्वशीर्ष के पाठ द्वारा अर्चन किया जाता है। अनंत चर्तुदशी के दिन विसर्जन पूजन एवं नगर भ्रमण के साथ भगवान श्री गणेश विसर्जित किए जाते है। जिसमें आसपास के गांव तथा शहर के भक्तजन बड़ी संख्या में भाग लेकर भगवान को विदा करते है। जब से भगवान सिद्ध विनायक यहां विराजित है। तभी से शुद्ध देशी घी की अखंड ज्योत प्रज्वलित होती आ रही है। विगत 10 वर्षो से कम्पनी बंद होने के पश्चात भी स्थानीय भक्तजनों गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उक्त जानकारी विकेश मोदी ने दी।