देवास जिले में ‘’हर घर तिरंगा अभियान’’ अंतर्गत करनावद में शासकीय/अशासकीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली
अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए किया जा रहा है प्रेरित
देवास जिले में ‘’हर घर तिरंगा अभियान’’ अंतर्गत करनावद में शासकीय/अशासकीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली ।
अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए किया जा रहा है प्रेरित ।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत जिले में 13 से 15 अगस्त तक ‘’हर घर तिरंगा अभियान’’ चलाया जायेगा। ‘’हर घर तिरंगा अभियान’’ अंतर्गत करनावद में नगरपरिषद एवं नगर के शासकीय/अशासकीय विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली। रैली के माध्यम से आग्रह किया कि ‘’हर घर तिरंगा अभियान’’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।
जिले ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी को अपने घर, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों आदि पर स्वेच्छा से तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना जागृत करना और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर फहराने के लिए प्रेरित करना है। प्रत्येक नागरिक को झण्डा संहिता का अनुपालन करना होगा। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर हो। झण्डों को समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा, झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड रखा जाना चाहिए, हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा