श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मासिक संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न, सैकड़ो नए सदस्यों ने संगठन की ली सदस्यता
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मासिक संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न, सैकड़ो नए सदस्यों ने संगठन की ली सदस्यता
KTG समाचार राजेश वर्मा हेड इंचार्ज सिंगरौली
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मासिक संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न, सैकड़ो नए सदस्यों ने संगठन की ली सदस्यता
सिंगरौली -विगत 19 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला कार्यालय में मासिक संगठनात्मक बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें उपस्थित वरिष्ठों एवं पदाधिकारियो, सदस्यों ने संगठन के उत्तरोत्तर विकाश हेतु अपने अपने सुझाव रखे। संगठन ने वर्तमान में लंबित कार्यो को यथाशीघ्र संपन्न करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। भावी लक्ष्य तय किये गए और उसकी पूर्ति हेतु दिशा निर्देश वरिष्ठों द्वारा व्यक्त किये गए। संगठन द्वारा समाज के मेधावी छात्रों व खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संम्मानित किया गया। अनिनन्दन सिंह को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर में साइंटिफिक ऑफिसर पद पर चयन पर, प्रदीप सिंह को राज्यस्तरीय कुश्ती में स्वर्ण पर, पावर लिफ्टिंग में विशाल सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल सिंह, दीपेंद्र सिंह, प्रियेश सिंह, गीतिका सिंह को गायन में, आर्यन सिंह को क्रिकेट, ऋतिका सिंह को भरत नाट्यम के लिए संम्मानित किया गया। संगठन के सर्व समाज हेतु प्रतिबद्धता एवं उत्कृष्टता को देखते हुए सैकड़ो नए सदस्यों ने सदस्यता भी ग्रहण की। जिले के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में स्पस्ट किया कि करणी सेना जिले के हर वर्ग की सहायता हेतु हमेशा उपलब्ध है, कोई भी ज़रूरतमंद हमसे संपर्क कर सकता है हर संभव असंभव प्रयास उसके विषय को देखते हुए किये जायेंगे।अंत मे सभी ने सहभोज कर किया और अगले आह्वान तक बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में मुख्य रूप से राज नारायण सिंह, योगेश सिंह, विनोद सिंह कुरुवंशी, शेखर सिंह, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह चौहान,नीरज सिंह परिहार,महाराणा प्रताप सिंह, पवन प्रताप सिंह, अनिल सिंह, जिले के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह माज़न,मृत्युंजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नम्रता सिंह, रूपा सिंह, इंद्रजीत सिंह, दीपक सिंह, सतीश सिंह, अभय सिंह राजपूत, शम्भू सिंह, नीरज सिंह, अनिल सिंह बीना, अजय सिंह डब्बू समेत श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सिंगरौली की जिला इकाई, तहसील इकाई, मंडल इकाई, नगर ग्राम इकाई उपस्थित रही।