पार्षद वार्डो में अभियान को लेकर आमजन को करे जागरूक
पार्षद वार्डो में अभियान को लेकर आमजन को करे जागरूक
:प्रशासन शहरों के संग अभियान
आयुक्त ने कहा, परिषद का लक्ष्य,हर वंचित को मिले लाभ
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर- राज्य सरकार के 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतरगर्त सोमवार को नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन ने परिषद के वार्ड पार्षदों की बैठक ली। अभियान को सफल बनाने को लेकर परिषद के सभागार में परिषद के पार्षद और वार्ड प्रभारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने को लेकर वार्ड पार्षद आज से ही वार्ड में लोगो से सम्पर्क कर उन्हें शिविर से लाभान्वित करे,शिविर 2 अक्टुम्बर से शुरू होने वाला है उससे पहले शिविर में लाभान्वित परिवार से सम्पर्क कर उससे जरुरी कागजात देख लेवे वही 15 तारीख से जो प्री प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डो में शिविर लगने वाले है उसमे अधिक जानकरी लेकर उक्त परिवार को शिविर से लाभान्वित करे। सभापति ने कहा कि इस शिविर में कच्ची बस्ती नियमन,स्टेट ग्रांट एक के तहत पट्टे,लीज मुक्ति प्रमाण पत्र और उनका पंजीयन सहित कई कार्य किये जायेगे,वार्ड पार्षद वार्डो में जाकर अभियान की जानकरी देवे। वही आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्र में वर्षो से काबिज जमीन मालिक (जिनके पास भूमि संबंधी कागज हो) और मकान मालिकों को उनका मालिकाना हक मिले एवं उनके चेहरे पर मुस्कान आये उसको लेकर ये शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे वार्ड पार्षद अभियान के मंशानुरूप धरातल तक आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाकर लाभान्वित करे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अभी पूरी गाइड लाइन सरकार की और से आनी बाकी है पर शिविर में कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओ के नियमन के पट्टे,अपंजीकृत पट्टो के पुनर्वैध के प्रकरण,अनुमोदित आवासीय योजनाओ के भूखंड के पट्टे जारी करना,एक मुश्त लीज जमा कराने पर लीज मुक्ति प्रमाणपत्र जारी करना,भूखंड का हस्तांतरण,ले-आउट प्लान के अनुमोदन के प्रकरण,भवन निर्माण स्वीकृति,खाचा भूमि आवंटन के प्रकरण,कच्ची बस्ती नियमन,जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन,स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे वितरित,लीज,नगरीय कर के प्रकरण,विवाह स्थलों का पंजीयन,भूखंडो के उपविभाजन और पुनर्घठन सहित कई कार्य किये जायेगे। शिविर से अधिक अधिक लोग लाभान्वित हो उसके लिए 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक प्री शिविर लगाकर आमजन को शिविर में लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किये जायेगा। आयुक्त ने कहा कि शिविर में राज्य सरकार द्वारा 6 नगर मित्र भी बनाये गए है जहा से ऑनलाइन आवेदन कर शिविर में लाभन्वित हो सकेंगे और अधिक जानकरी के लिए नगरपरिषद के सेवा केंद्र पर शिविर संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बैठक में परिषद के पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।