प्रधानमंत्री आवास योजना ने देवास के श्री एलकर सिंह को झुग्गी झोपड़ी से उठकर पक्के मकान में रहने का मौका दिया

प्रधानमंत्री आवास योजना ने देवास के श्री एलकर सिंह को झुग्गी झोपड़ी से उठकर पक्के मकान में रहने का मौका दिया

प्रधानमंत्री आवास योजना ने देवास के श्री एलकर सिंह को झुग्गी झोपड़ी से उठकर पक्के मकान में रहने का मौका दिया

प्रधानमंत्री आवास योजना ने देवास के श्री एलकर सिंह को झुग्गी झोपड़ी से उठकर पक्के मकान में रहने का मौका दिया 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । देवास के श्री एलकर सिंह प्लंबर का कार्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वयं का घर का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने झुग्गी झोपड़ी से उठकर पक्के मकान में रहने का मौका दिया। श्री एलकर सिंह एक गरीब परिवार से है किराये से रहते थे किराया समय से नही दे पाने से बार-बार मकान बदलना पड़ता था। जिससे परिवार पर बुरा असर पड़ता था। एक दिन कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नगर निगम देवास में आवेदन किया। आवेदन स्वीकृत होने के बाद स्वयं के मकान का सपना साकार हुआ और हमें पक्की छत वाला मकान मिला। 

श्री एलकर सिंह कहते है कि अब हमारा परिवार सुखी जीवन जी रहा है। मेरे बच्चों एवं परिवार का आने वाला भविष्य संवर गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद।