भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारत तिब्बत समन्वय संघ की प्रथम प्रांतीय बैठक इंदौर में संघ के प्रांताध्यक्ष प्रकाश रत्नपारखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श हुआ।  यह जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांत महामंत्री शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री रत्नापारखी ने कहा कि तिब्बत भारत का ही एक अंग है जो हम से कट कर दूर हो गया था, लेकिन आज भी तिब्बत को लेकर हिंदुस्तानियों का रूख सकारात्मक है। कैलाश मानसरोवर की यात्रा सुगम हो इसलिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है पर चीन के अडिय़ल रुख की वजह से हमारे शिव भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन भारत तिब्बत समन्वय संघ के बैनर तले इन समस्याओं के निदान हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए महामंत्री श्री तिवारी ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ की प्रथम राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हरिद्वार में 4, 5, 6 दिसंबर 21 को आयोजित की गई है तथा आगामी 10 दिसंबर तक मालवा प्रांत के सभी जिलों में संघ की जिला इकाई का गठन किए जाने का संकल्प लिया गया है। इस हेतु प्रांत के पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों की जवाबदारी भी दी गई है। बैठक में संघ के पदाधिकारी सर्वश्री रामचंद्र मौर्य, आनंद काडऩकर, देवेंद्र सोनोने, महेश पूरी, राजाभाऊ भदाने, दीपेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश(बंटी) खंडेलवाल, श्रीमती आरती जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन प्रांत उपाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने किया।