पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने नवीन थाना का बेतूकाला में फीता काटकर किया उद्घाटन

कठूमर एमएलए बाबूलाल बैरवा ने बताया कि बढ़ते हुए अपराधों के लिए थाना बनवाया

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने नवीन थाना का बेतूकाला में फीता काटकर किया उद्घाटन
कठूमर अलवर

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने नवीन थाना का बेतूकाला में फीता काटकर किया उद्घाटन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी अलवर राजस्थान

कठूमर क्षेत्र के नवीन थाना वहतूकला का एसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ कठूमर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने विधायक प्रतिनिधि अवधेश बैरवा की मोजूदगी में बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ कठूमर क्षेत्र के नवीन थाना वहतूकला का फीता काटकर शुभारंभ किया । इससे पूर्व पुलिस जवानों द्वारा एसपी को सशस्त्र सलामी देकर उनकी अगवानी की गई । बहतूकला थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि इस मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज सरकार की बजट घोषणा के अनुसार मंगलवार को नए थाना खोलने की का नोटिफिकेशन जारी हुआ है । और नोटिफिकेशन के तहत ही बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा जारी अस्थाई भवन में थाने का शुभारंभ किया गया । नवीन थाना बहतू कला में लक्ष्मणगढ़ कठूमर व खेड़ली थाना क्षेत्र के गांवों को शामिल किया गया है । एसपी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों की बढ़ती वारदातों व कठूमर खेरली थाना क्षेत्र से कई गांवों की दूरी होने के चलते इस थाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी । और फिलहाल यह थाना अस्थाई भवन में चलेगा जैसे जैसे बजट आवंटित होंगे । नए थाने के लिए जमीन भी खरीदी जाएगी । और संसाधन विकसित किए जाएंगे । फिलहाल थाने को नियमानुसार नफरी उपलब्ध कराई गई है । इस मौके पर ग्राम पंचायत बहतूकला के सरपंच रामचरण यादव व ग्राम विकास अधिकारी लीलाराम परेवा द्वारा एसपी व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया इस मौके पर एएसपी श्रीमन मीणा डीएसपी राजेश शर्मा खेरली थाना प्रभारी सज्जन सिंह कठूमर थाना प्रभारी कमल सिंह सहित हरिओम सहाड़ी कालवाडी सरपंच रमेश मीणा सरोज प्रहलाद बसेठ काफी ग्रामीण मौजूद रहे ।