देवास जिले में बागली विकासखण्ड के ग्राम बेहरी में जल जीवन मिशन से हर घर नल से आ रहा है जल
नल जल योजना से ग्राम ग्राम बेहरी के 667 परिवार परिवारों को नियमित पानी
देवास जिले में बागली विकासखण्ड के ग्राम बेहरी में जल जीवन मिशन से हर घर नल से आ रहा है जल
नल जल योजना से ग्राम ग्राम बेहरी के 667 परिवार परिवारों को नियमित पानी
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले के बागली विकासखण्ड के ग्राम बेहरी में जल जीवन मिशन से हर घर नल से जल आता है। ग्राम बेहरी में 667 परिवार निवास करते है। गॉव में एक समय लोग पानी के विकराल संकट का सामना कर रहे थे पर वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के आने के बाद ग्राम पंचायत में सभी परिवारों को नियमित एवं पर्याप्त पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में 96 लाख 45 हजार रूपये की लागत की योजना से उच्चस्तरीय टंकी एवं पानी वितरण नेटवर्क निर्माण किया गया, जिसमें 75 हजार लीटर पानी भरने की क्षमता है। ग्राम में 1736 मीटर की पाईपलाईन के माध्यम से ग्रामवासियों के घर तक पानी पहुंच रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच श्री हुकम बछानिया और सचिव श्रीराय सिंह सेंधव ने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन में गांव के प्रत्येक घर में जल प्रदाय का कार्य निरंतर चल रहा है। पूर्व में ग्रामवासी जल संकट से जूझ रहे थे। उन्हें पानी की व्यवस्था के लिए काफी समय बर्बाद करना पडता था तथा कई समस्याओं का सामना कर रहे थे।समस्या का मुख्य कारण गांव मे पानी के स्त्रौत का सफल न होना था। जमीन में पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया था। जिसके कारण कई बार गांव में नलकुप खनन के बाद भी पानी की पर्याप्त एवं निरतंर उपलब्धता नहीं हो पाती थी। वर्तमान में नल जल योजना के में गांव में 02 किलो मीटर दूर से पाईपलाईन के माध्यम से प्रत्येक घर में नियमित, पर्याप्त एवं शुद्ध पानी ग्रामवासियों को मिल रहा है। समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जॅाच एवं क्लोरीन दवाई के उपयोग से ग्रामवासियों को साफ एवं पीने योग्य पानी मिल रहा है।
ग्राम की श्रीमती चंदाबाई एवं सुगनाबाई ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में भीषण पेयजल संकट का सामना करना पडता था। हमें पानी लाने के लिये 02 से 03 किलो मीटर दूर खेत, बावडी, कुओं एवं व्यक्तिगत टयुबवेल से लाना पडता था। बारीश के दिनों में तो बहुत बार पानी पीने योग्य नहीं होता था, पर हमारे पास और कोई साधन नही था। जिससे कई बार बीमारियों का सामना हमे विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को करना पडता था परंतु जब से नल जल योजना हमारे गांव में आई है। हमें पर्याप्त एवं शुद्ध पानी मिल रहा है। समिति के माध्यम से गांव में जलकर लिया जा रहा है। पानी परीक्षण के लिये भी ग्राम की 05 महिलाओं की टीम है, जो समय-समय पर परीक्षण कर रही है। प्रशिक्षण देने का कार्य समय-समय पर विभाग द्वारा किया जा रहा है।