जिला कलेक्टर ओला ने किया सहकारी संस्थाओं का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ओला ने किया सहकारी संस्थाओं का निरीक्षण
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर।जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को सहकारी संस्थाओं का निरीक्षण कर संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ओला सर्वप्रथम आसपुर मुख्यालय पर कार्यरत लैंप्स आसपुर में पहुंचे तथा वितरण किए जा रहे गेहूं, राशन वितरण एवं अन्य पीडीएस कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं कृषकों से लैंपस कार्यकलापों की जानकारी ली, जिस पर उन लोगों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। जिला कलेक्टर ओला ने कस्टम हायरिंग के रूप मेें 8 लाख के अनुदान पर लेम्पस को उपलब्ध कराए गए ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर एवं अन्य कृषि उपकरणों की जानकारी ली। इन उपकरणों को कृषकों को बाजार दर से 15% कम किराया दरों पर लेम्पस के माध्यम से कृषको को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने इस योजना को किसानों के लिए काफी उपयोगी बताया। प्रबंध निदेशक डूंगरपुर सीसीबी प्रहलाद राय आमेरिया ने राज्य बजट घोषणा अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले के 26 अन्य लेम्पस हेतु कस्टम हायरिंग केंद्र के प्रस्ताव सहकारी विभाग को भिजवाए जाने की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इसमें अनुदान के रूप में 208 लाख की राशि प्रदत करवाई जाएगी, जिसका लाभ जिले के किसानों को मिलेगा। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ओला द्वारा आसपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति का विजिट किया गया, जहां समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी की जा रही थी। मौजूद प्रभारी ने बताया अब तक 6000 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हो चुकी है। जिला कलेक्टर ओला ने केंद्र पर बिक्री हेतु आए कृषकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुए खरीद प्रक्रिया, टोल का प्रकार एवं राशि का खातों में भुगतान संबंधित जानकारी प्राप्त की। वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित : जिला कलेक्टर ओला ने अपने निरीक्षण के दौरान के कृषको को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कृषकों को कोविड-19 वैक्सीनेशननेशन के संबंधित फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित किया। इस पर मौजूद कृषकों में से कई कृषकों ने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाई गई है। इस पर जिला कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अन्य को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने की बात कही। निरीक्षण के दौरानजिला कलेक्टर के साथ प्रबंध निदेशक डूंगरपुर सीसीबी भी मौजूद रहे।