देवास जिले की वृद्ध श्रीमती सायरा बाई को मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना में घर बैठे मिल रहा है राशन
देवास जिले की वृद्ध श्रीमती सायरा बाई को मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना में घर बैठे मिल रहा है राशन
देवास जिले की वृद्ध श्रीमती सायरा बाई को मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना में घर बैठे मिल रहा है राशन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले में मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना में गरीब असहाय वृद्धजनो को घर बैठे राशन मिल रहा है। जिले के असहाय गरीब निःशक्त वृद्धजन जो राशन लेने के लिए उचित मूल्य दुकान तक आने में सक्षम नहीं है, उन्हें संबंधित राशन दुकान के विक्रेता घर-घर जाकर राशन दे रहे है। ऐसे ही हितग्राहियों में से एक है श्रीमती सायरा बाई पति मांगीलाल है, जिन्हें घर जाकर संबंधित राशन दुकान विक्रेता द्वारा निःशुल्क राशन दिया जा रहा है।
निःशुल्क राशन मिलने से हितग्राही श्रीमती सायरा बाई बहुत खुश है। मुख्यमंत्री आर्शीवाद में जिले की उचित मूल्य दुकान महावीर प्राथमिक उपभोक्ता भंडार देवास की बीपीएल राशनकार्ड धारक श्रीमती सायरा बाई पति मांगीलाल अत्यंत वृद्ध होकर राशन दुकान पर नहीं आ पा रही थी, जिस पर संबंधित विक्रेता नितिन जायसवाल ने श्रीमती सायरा बाई को 05 किलो निःशुल्क खाद्यान्न दियो। श्रीमती सायरा बाई ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा एवं आर्शिवाद योजना में निःशुल्क खाद्यान्न मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।