अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

             KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने दलितों पर हो रहे अत्चारों को लेकर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन 
देवास। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को अलग अलग ज्ञापन दिये। जिसमें बताया गया कि ग्राम सिकन्दरखेडी तहसील सतवास में रामेश्वर पिता रामबगस के साथ अनवार पिता सरूफ खां एवं उसके परिवार व रिश्तेदारोंं ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करतेे हुए मारपीट की, रामेश्वर का मकान तोड दिया व घर का पूरा सामान साथ ले गए व फरियादी को परिवार के साथ गांव से बाहर भगा दिया। 
सोनकच्छ के ग्राम बावई में राजेन्द्र पिता बापूजी जाति बलाई मजदूरी का कार्य करते समय निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिर गया जिसकेे कारण उसकी मृत्यु हो गर्ई। ठेकेदार ने इस घटना की जानकारी परिवार वालों को नहीं देते हुए राजेन्द्र का पोस्ट मार्टम करवा कर उसका शव घर वालों को सौंप दिया । मृतक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट करना चाही लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। ठेकेदार प्रदीप गडकरे पी.जी. कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी संचालित करता है। मृतक के परिजनों ने जिलाधीश से ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज करने तथा 4 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की है। 
सोनकच्छ तहसील केे ग्राम देहरी में पदस्थ आशा कार्यकर्ता ग्राम की महिला की डिलेवरी करवाने सोनकच्छ गई थी। रात को लौटते समय गांव के ही राहुल पिता अनारसिंह सेंधव ने आशा कार्यकर्ता के साथ छेडख़ानी व जबरजस्ती की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। आशा कार्यकर्ता नेे आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने केे लिये कम धाराएं लगाई गई और न ही अपराधी को गिरफ्तार किया गया। फरियादी का पूरा बयान भी नहीं लिया गया। फरियादी आशा कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि राहुल पर सख्त कार्यवाही कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए, साथ ही फरियादी ने अपराधी से अपनी जान का खतरा बताया है। 
ग्राम मोडरिया के रहवासी दलित जयरामसिंह ने बताया कि गांव के ही माखनसिंह पिता छतरसिंह राजपूत ने सरकारी जमीन के रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे कि जयरामसिह के खेत का रास्ता बंद हो गया हैै। जयरामसिंह ने जिलाधीश से गुहार लगाई है कि सरकारी रास्ते से कब्जा हटावाया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विजेन्द्र राणा, अमरीश बिजोनिया, कुंदन मालवीय, सत्येन्द्र सोलंकी, प्रदीप मालवीय, विजय कटेसरिया, जितेन्द्र मालवीय, संदीप सुनेल, सुभाष चौहान, धीरज मालवीय, गब्बर मालवीय, दुर्गेश मंडावदिया, शुभम मालवीय आदि समाजजन उपस्थित रहे। 
भवदीय 
प्रदीप मालवीय 
8982069699